WTC Final 2025: टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है और 20 जून से 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसी बीच टीम इंडिया के चलते एक विवाद की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, 7 जून को ऑस्ट्रेलिया की टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर प्रैक्टिस करनी थी लेकिन इससे उन्हें मना कर दिया गया और खिलाड़ियों को वहीं से 1.5 घंटे दूर जाना पड़ा. एकतरफ ऑस्ट्रेलिया को मना कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ भारत को उसी दिन इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस की परमीशन दे दी गई. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम हैरान हो गई.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- Rohit Sharma से छीन जाएगी ODI की कप्तानी? रेस में Shreyas Iyer के साथ ये खिलाड़ी भी शामिल