मलेशिया में रविवार (02 फरवरी) को भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए खजाना खोल दिया.
बीसीसीआई ने विजेता टीम और मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बोर्ड ने टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना भी की.
A second straight World Cup triumph speaks volumes about India's depth of talent. Be it pay- parity under Mr. Jay Shah’s tenure, the TATA WPL, or a strong age-group structure, the Board remains fully committed to ensuring that Indian cricket continues to thrive at all levels.… pic.twitter.com/RYq5Qi33Cx
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
बोर्ड ने खिताब जीतने पर दी बधाई
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारतीय टीम ने मलेशिया में आयोजित आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपना खिताब सफलतापूर्वक बचाया है. इस जीत पर बोर्ड उन्हें हार्दिक बधाई देता है.
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने क्या कहा?
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस मौके पर टीम को बधाई देते हुए कहा, “अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई. यह एक बेहतरीन अभियान रहा, जिसमें वे पूरे समय अजेय रहीं. यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है. मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं. मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहूंगा.”
बीसीसीआई सचिन ने भी दी बधाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “मैं भारत की अंडर-19 महिला टीम को ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 में उनके उल्लेखनीय खिताब की रक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना वैश्विक मंच पर उनके समर्पण, लचीलापन और प्रभुत्व को दर्शाता है. पूरी टीम ने सहयोगी स्टाफ के साथ खेल के सभी बिंदुओं पर जबरदस्त कौशल, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प दिखाया. यह विश्व कप जीत भारत के जमीनी स्तर के क्रिकेट की ताकत और हमारी महिला खेल के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है.”
“पूरा देश हमारी युवा और प्रतिभाशाली टीम की इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर गर्व करता है. मलेशिया में ICC महिला U19 T20 विश्व कप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारत U19 महिला टीम को मेरी हार्दिक बधाई. उनके अनुशासन, दृढ़ संकल्प और निडर क्रिकेट ने एक बार फिर देश को गौरव दिलाया है. लगातार दो विश्व कप जीतना कोई आसान उपलब्धि नहीं है और यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण है. ये लगातार जीत भारत भर की युवा लड़कियों की अगली पीढ़ी को क्रिकेट अपनाने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी.”– राजीव शुक्ला, बीसीसीआई उपाध्यक्ष
भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने निकी प्रसाद की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. यह वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना खिताब जीता हो. गोंगाडी त्रिशा ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सात मैचों में 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. वह इस टूर्नामेंट की इकलौती खिलाड़ी रही जिन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला क्रमशः 17 और 14 विकेट लेकर विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर रहीं.
ये भी पढ़ें:- भारत की U19 वर्ल्ड कप जीत में वैष्णवी शर्मा छाई, कौन है ये ज्योतिषी की बेटी जिसने विरोधियों की बैंड बजाई