IPL 2025: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैदान में कदम रखा, तो भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस सीजन के लिए 10.75 करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़ने वाले भुवनेश्वर न सिर्फ टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज़ हैं, बल्कि अब वो टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार 300 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने अब तक टी20 फॉर्मेट में कुल 316 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक 6 विकेट चटकाए हैं और अपनी लय को बरकरार रखा है.
Bhuvneshwar Kumar 🎯
— Prakash.H (@Prakash121h) April 13, 2025
O 4.0
R 32
W 1
Econ 8.0#BhuvneshwarKumar #RCB #PlayBold #RCBvsRR #MIvRCB #IPL2025 pic.twitter.com/voPwuJ1Is4
टीम इंडिया से लेकर आईपीएल तक का सफर
भुवी ने भारत के लिए आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में खेला था. उनके नाम 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 90 विकेट दर्ज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लेकर जोरदार आगाज़ किया था और अपना स्पेल 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट के साथ समाप्त किया था.
भुवनेश्वर का टी20 करियर साल 2009 में आरसीबी के लिए चैंपियंस लीग से शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया और 2013 तक उसी टीम का हिस्सा रहे. 2014 में वे सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े और अगले 10 सालों तक वहीं बने रहे. 2025 की मेगा-नीलामी में एक बार फिर आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय पेसर
इस सूची में भुवनेश्वर के बाद नंबर आता है हार्दिक पांड्या का, जो अब तक 291 टी20 मैच खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक भारत के लिए नियमित टी20 खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है. तीसरे स्थान पर हैं जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अब तक 234 टी20 मुकाबले खेले हैं.
बुमराह भारत के लिए 2016 से टी20 खेल रहे हैं और अब वो केवल महत्वपूर्ण मुकाबलों में ही हिस्सा लेते हैं. उन्होंने भारत की टेस्ट और टी20 टीम की अगुवाई भी की है. चौथे स्थान पर हैं हर्षल पटेल, जिनके नाम 204 टी20 मैच हैं. वे एक प्रभावी गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं और आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें:- RR vs RCB: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन पहले एशियाई खिलाड़ी