---Advertisement---

क्रिकेट

VIDEO: गेंदबाज का सुपरमैन अवतार! खुद की गेंद पर लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल

WACA ग्राउंड में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज कैमरून गैनन ने दो ऐसे हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देखने वालों के होश उड़ गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Cameron Gannon
Cameron Gannon


Cameron Gannon Catch: न्यू साउथ वेल्स (NSW) और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (WA) के बीच WACA ग्राउंड में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड 2024-25 में मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, मैच के दूसरे दिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज कैमरून गैनन ने एक नहीं, बल्कि दो ऐसे हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया, जिसे देखने वालों के होश उड़ गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैमरून गैनन ने उड़ाए सबके होश

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून गैनन के अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कैमरून को दो शानदार डाइविंग कैच पकड़ते हुए देखा जा सकता है. पारी का 20वां ओवर फेंकने आए गैनन ने अपनी पहली ही गेंद पर NSW के बल्लेबाज लियाम हैचर (5) को खुद शानदार कैच पकड़ कर पवेलियन भेजा. गैनन की बाउंसर हैचर की बल्ले से लगकर हवा में उछल गई, जिसे उन्होंने शानदार डाइव लगाकर लपक लिया

---Advertisement---

इसके बाद, कैमरून गैनन ने 73वें ओवर में NSW के बल्लेबाज जोश फिलिप (26) का खतरनाक कैच पकड़ा. लांस मॉरिस की गेंद पर फिलिप ने पॉइंट की दिशा में शॉट लगाया, जिसे गैनन ने फिर से डाइव लगाकर पकड़ लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

NSW को मिली 62 रनों की बढ़त

वाका ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 196 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में NSW ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 258 रन बना लिए. हालांकि, पहले दिन के अंत तक टीम का स्कोर 3 विकेट पर 17 रन था. सैम कॉनस्टास (6), निक मैडिन्सन (4) और नाइटवॉचमैन रयान हैडली (1) जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन कर्टिस पैटरसन ने 260 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली और टीम की पारी को संभाले रखा.

हालांकि, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज लांस मॉरिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में 4 विकेट लेकर सिर्फ 25 रन दिए. लेकिन दिन के नायक कर्टिस पैटरसन रहे, जिन्होंने अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से NSW को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पहले सरेआम की शुभमन गिल से बद्तमीज़ी.. फिर दिया विराट को चैलेंज, अबरार का नया खुलासा !

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, KKR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 180 रनों का लक्ष्य, रहाणे के बाद मनीष-रसेल का चला बल्ला

May 07, 2025
KKR vs CSK
  • 21:10 (IST) 7 May 2025

    केकेआर ने बनाए 179 रन

  • 21:00 (IST) 7 May 2025

    रिंकू सिंह भी लौटे पवेलियन

  • 20:50 (IST) 7 May 2025

    आंद्रे रसेल लौटे पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

Parashar Joshi
क्रिकेट

IPL 2025 में दिखा 'श्रेयस अय्यर 2.0', कभी Indian Idol में की सिंगिंग, अब कर रहा अंपायरिंग

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की तरह दिखने वाले पाराशर जोशी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. पाराशर कभी ‘Indian Idol’ में सिंगिंग करते दिखाई दिए थे, लेकिन अब वह आईपीएल में अंपायरिंग को लेकर चर्चा में हैं.

View All Shorts