ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों के मुंह से विराट कोहली की तारीफ सुनना कोई नई बात नहीं है. आए दिन विराट की बल्लेबाज़ी, तकनीक या उनकी शक्सियत को लेकर कोई ना कोई क्रिकेटर अपनी राय बयां करता रहता है. लेकिन इस बार विराट कोहली को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. खास बात ये है कि इस बार विराट कोहली की तारीफ ऐसे क्रिकेटर ने की है जो कुछ ही दिन पहले ना सिर्फ विराट के निशाने पर था बल्कि भारत के ही खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी बद्तमीज़ी को लेकर भी सुर्खियों में रहा था.
अबरार ने दिया विराट को चैलेंज
दरअसल, पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाज़ी करने के बाद ये खुलासा किया है. अबरार ने दावा किया है कि जब वो विराट को मैच में गेंदबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने कोहली को कई मौकों पर भड़काने की कोशिश की, यहां तक की छक्का लगाने का चैलेंज भी दिया. लेकिन विराट अपने मकसद को लेकर इतने गंभीर थे कि उन्होंने कभी भी अपना आपा नहीं खोया.
अबरार ने एक ताज़ा इंटरव्यू में बताया कि, ‘मेरा बचपन से ही सपना था कि मैं किसी दिन विराट कोहली को गेंदबाज़ी करूं, जो कि दुबई में पूरा हो गया. उनके खिलाफ मैंने खुलकर गेंदबाज़ी की. कई मौकों पर परेशान करने की कोशिश की यहां तक की उन्हें मेरी गेंद पर छक्का लगाने का चैलेंज भी दिया लेकिन वो बिलकुल भी परेशान नहीं हुए.’
THE ROAR WHEN VIRAT KOHLI COMPLETED HIS HUNDRED TODAY vs PAKISTAN. 👑
The Way King Kohli said "I'm Here" – THE GREATEST EVER. 🐐pic.twitter.com/eThyoWIVXh---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 23, 2025
विराट के शतक से जीता भारत
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना दूसरा लीग मैच 23 मार्च को 6 विकेट से जीता था. इस जीत में विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. जिसके बाद टीम इंडिया ने जहां टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाए तो वहीं पाकिस्तान को अपने ही घर पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की रूसवाई भी झेलनी पड़ी थी. वैसे मैच में अबरार अहमद विराट कोहली को परेशान तो नहीं कर पाए लेकिन खुद उन्हीं के मुताबिक खेल खत्म होने के बाद कोहली ने उन्हें अच्छी गेंदबाज़ी के लिए तारीफ के काबिल ज़रूर माना था.
‘मैच के बाद उन्होंने मुझे शाबाशी दी, कोहली ने कहा Well Bowled’ और इसी ने मेरा दिन बना दिया. मैं भी अंडर-19 के दिनों से अपने दोस्तों से कहा करता था कि एक दिन मैं विराट कोहली को गेंदबाज़ी करूंगा. विराट और उनकी फिटनेस एक मिसाल है. जिस तरह से वो क्रीज़ पर दौड़ते हैं सभी का ध्यान खींच लेते हैं, यही उन्हें खास बनाता है’

शुभमन से अबरार ने की थी बद्तमीज़ी
वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी. शुभमन ने 7 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 46 रन बनाए थे. जिन्हें अबरार अहमद ने बोल्ड करने के बाद पैवेलियन लौटने के लिए बद्तमीज़ी के साथ इशारा किया था. अबरार को इसी बद्तमीज़ी के लिए बाद में पाकिस्तान के ही दिग्गज क्रिकेटर्स से फटकार का भी सामना करना पड़ा था.
Shubman Gill vs Abrar Ahmed!
— A⁷ (@anushmita7) February 23, 2025
Next Gen rivalry begins 🔥 pic.twitter.com/RSiegJpzVc
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI, ये मैच विनर होगा बाहर!