भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि अगर भारतीय टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद फिट रहते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की जीत की संभावनाएं काफी प्रबल होंगी.
Rohit Sharma said, "we want Bumrah, Shami and other bowlers to be 100% fit for the England tour. If we have a fully fit team then obviously we'll have a great series in England. It's going to be a good challenge for us in England". (Beyond23 Podcast). pic.twitter.com/iWaKtim7XV
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
पॉडकास्ट में जताई चिंता और उम्मीद
‘Beyond23 Cricket Podcast’ में बातचीत करते हुए रोहित ने IPL के व्यस्त शेड्यूल को लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, “हमें अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत फिट रखना बेहद जरूरी है. IPL के दौरान खिलाड़ियों पर बहुत दबाव होता है- चाहे वो सिर्फ चार ओवर ही क्यों न डालें, लेकिन लगातार यात्रा और मैच खेलना शरीर पर असर डालता है.”
बुमराह और शमी की भूमिका अहम
रोहित ने विशेष तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अगर फिट रहते हैं, तो टीम को इंग्लैंड में सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि बुमराह, शमी और बाकी खिलाड़ी IPL से बिना किसी चोट के बाहर आएं. अगर हमारी टीम पूरी तरह से फिट होती है, तो हम इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.”
इतिहास को दोहराने का मौका
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब राहुल द्रविड़ कप्तान थे. 2022 की पिछली सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी, जिसमें आखिरी टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया था. अब भारत 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में एक नई शुरुआत करेगा.
रोहित का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जलवा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 40 टेस्ट में 41.15 की औसत से 2,716 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में मंडराए मैच फिक्सिंग के बादल! BCCI ने फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को दिए बड़ा आदेश