---Advertisement---

क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा को पूरी तरह से फिट टीम की उम्मीद, बुमराह-शमी पर टिकी निगाहें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस को अहम बताया और खास तौर पर बुमराह-शमी के फिट रहने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि अगर टीम पूरी तरह फिट रही, तो भारत इंग्लैंड में सीरीज जीत सकता है.

Rohit Sharma Test Match

भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि अगर भारतीय टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद फिट रहते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की जीत की संभावनाएं काफी प्रबल होंगी.

पॉडकास्ट में जताई चिंता और उम्मीद

‘Beyond23 Cricket Podcast’ में बातचीत करते हुए रोहित ने IPL के व्यस्त शेड्यूल को लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, “हमें अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत फिट रखना बेहद जरूरी है. IPL के दौरान खिलाड़ियों पर बहुत दबाव होता है- चाहे वो सिर्फ चार ओवर ही क्यों न डालें, लेकिन लगातार यात्रा और मैच खेलना शरीर पर असर डालता है.”

बुमराह और शमी की भूमिका अहम

रोहित ने विशेष तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अगर फिट रहते हैं, तो टीम को इंग्लैंड में सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि बुमराह, शमी और बाकी खिलाड़ी IPL से बिना किसी चोट के बाहर आएं. अगर हमारी टीम पूरी तरह से फिट होती है, तो हम इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.”

---Advertisement---

इतिहास को दोहराने का मौका

गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब राहुल द्रविड़ कप्तान थे. 2022 की पिछली सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी, जिसमें आखिरी टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया था. अब भारत 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में एक नई शुरुआत करेगा.

रोहित का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जलवा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 40 टेस्ट में 41.15 की औसत से 2,716 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में मंडराए मैच फिक्सिंग के बादल! BCCI ने फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को दिए बड़ा आदेश

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

LSG
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद टूटा राजस्थान रॉयल्स का हौसला!, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Logout’

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ से 2 रन से हार मिली, जिससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. सोशल मीडिया पर "Logout" पोस्ट कर टीम ने अपनी निराशा जाहिर की.

View All Shorts