Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खत्म होने में अब सिर्फ 1 दिन का समय रह गया है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल पुरस्कार देगी. मौजूदा समय में इस रेस में दोनों फाइनलिस्ट टीमों का ही दबदबा है. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के गेंदबाज ही फिलहाल इस रेस में सबसे आगे हैं. टॉप 3 में 2 भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, हालांकि नंबर 1 पर मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के ही खिलाड़ी का दबदबा नजर आ रहा है.
2️⃣brilliant attacks, going all out for #ChampionsTrophy glory 🏆
🇮🇳 v 🇳🇿, whose bowling will come out on top?#INDvNZ pic.twitter.com/AJOgvubzXn---Advertisement---— ICC (@ICC) March 7, 2025
मैट हेनरी
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है. मैट हेनरी ने अब तक 4 मैच में 31.2 ओवर गेंदबाजी करके 16.70 की औसत से कुल 10 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान मैट हेनरी का स्ट्राइक रेट 18.80 का रहा है. मैट हेनरी के पास गोल्डन बॉल जीतने का बड़ा मौका है. हेनरी फिलहाल फाइनल में खेलेंगे या नहीं ये पक्का नहीं है. अगर मोहम्मद शमी 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती कम से कम 4 विकेट हासिल नहीं करते हैं, तो भी मैट हेनरी का गोल्डन बॉल जीतना पक्का है.
🚨 BAD NEWS FOR NEW ZEALAND 🚨
– Mat Henry is doubtful for the Final against India in this Champions Trophy 2025.(Express Sports). pic.twitter.com/vD2neINyuI---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 7, 2025
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शमी ने टीम इंडिया को बहुत ही मुश्किल समय में विकेट निकाल कर दिया है. जिसके कारण ही शमी फिलहाल इस रेस में नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने 4 मैच में 32 ओवर गेंदबाजी करके 19.88 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान शमी का स्ट्राइक रेट 24 का रहा है. फाइनल मुकाबले में अगर खराब फिटनेस के कारण मैट हेनरी नहीं खेल पाते हैं, तो शमी को गोल्डन बॉल जीतने के लिए सिर्फ 3 विकेट ही और हासिल करना होगा. दुबई के पिच पर अब तक मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में हो सकती है इस पाकिस्तान खिलाड़ी की एंट्री, बता दी अपनी फेवरेट टीम
वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मुकाबला ही खेला है. जिसके बाद भी वो इस रेस में अब नजर आ रहे हैं. वरुण ने 2 मैच की 20 ओवर में 13 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किया है. चक्रवर्ती ने इस दौरान 17.14 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाले हैं. चक्रवर्ती दुबई की पिच पर बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं. ऐसे में वो फाइनल मुकाबले में भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. चक्रवर्ती को गोल्डन बॉल जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में कम से कम 4 विकेट अपने नाम करना होगा. चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 5 विकेट हॉल भी लिया था. ऐसे में कीवी टीम को इस गेंदबाज का डर जरूर होगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, IND vs NZ Final: ये हैं रोहित शर्मा के 4 मजबूत ‘हथियार’, फाइनल में उड़ाएंगे न्यूजीलैंड के होश?