Champions Trophy 2025, IND vs NZ: आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है. टीम इंडिया ने पूरे 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इस टूर्नामेंट में भारत का यह तीसरा खिताब है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने रोहित सेना को 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारत ने 49वें ओवर में जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद दुबई से लेकर भारत तक जश्न का माहौल है. टीम इंडिया के लिए लगातार बधाइयां मिल रही हैं. आईसीसी के चेयरमेन जय शाह, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटी ने जीत की बधाई दी है.
Rohit Sharma, a trophy magnet as captain 🏆 🫡
He has lost only one white-ball final as captain in the 2023 World Cup pic.twitter.com/34s4yVoeyk---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा ‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.’
An exceptional game and an exceptional result!
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all round display.---Advertisement---— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
आईसीसी चेयरमेन जय शाह ने क्या कहा?
आईसीसी चेयरमेन जय शाह ने लिखा ‘भारत की ओर से #ChampionsTrophy जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन, एक बहुत ही दृढ़ निश्चयी न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ़, जिसने कभी हार नहीं मानी. रोहित शर्मा को भी बधाई, जिन्होंने पिछले साल @T20WorldCup की जीत के बाद लगातार @ICC पुरुष ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व किया.
Am amazing performance from India to win the #ChampionsTrophy against a very determined New Zealand side, which never gave up. Well done also to Rohit Sharma on leading his team to consecutive @ICC men's trophies, following last year's @T20WorldCup victory. pic.twitter.com/S5CGYFf2Rs
— Jay Shah (@JayShah) March 9, 2025
मैच के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
टीम इंडिया को खिताब दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने खुशी जाहिर की. मैच के बाद उन्होंने कहा ‘हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला. चैंपियन बनने का अहसास सुखद है, अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला. मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं. टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीता खिताब
ये भी पढ़ें: VIDEO: खिताब जीतने के बाद रोहित-विराट की ‘तलवारबाजी’, दुबई में छा गए भारतीय शेर