IND vs NZ: भारतीय टीम 12 सालों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. टीम इंडिया ने अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मुकाबले जीते हैं. बिना हारे फाइनल में पहुंची टीम इंडिया में भी 3 बड़ी कमियां नजर आ रही है. जिन्हें 9 मार्च को होने वाले फाइनल से पहले दूर करना होगा. अभ्यास सत्र में भारतीय टीम इन कमियों को दूर करने की तैयारी कर रही है. जिससे फाइनल में जीत दर्ज करने के चांस बढ़ जाए.
Behind a successful team is a bunch that works tirelessly to help #TeamIndia prepare for Match Day 💪🏻
A day before the grand finale, we take a sneak peak into the 𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙗𝙚𝙝𝙞𝙣𝙙 𝙩𝙝𝙚 𝙏𝙚𝙖𝙢 🙌
WATCH 🎥🔽 #INDvNZ | #ChampionsTrophy https://t.co/8gf9PWdS9A---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 8, 2025
1. मोहम्मद शमी की फिटनेस पर है बड़ा सवाल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक इस टूर्नामेंट में गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. शमी ने 4 मैच में 8 विकेट अपने नाम किया है. ऐसे में उनका फाइनल मुकाबले में खेलना तय है. हालांकि शमी के फिटनेस को लेकर बड़ी समस्या पिछले 2 मुकाबलों में देखने को मिली है. शमी को 2 बार मैदान के बाहर जाना पड़ा था.
ऐसे में अगर फाइनल मुकाबले में शमी की इंजरी बढ़ गई और वो बीच मैच से बाहर हो गए तो टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ जाएगी. वैसे भी टीम इंडिया 4 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज को ही प्लेइंग 11 में मौका दे रही है. दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में भी हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर शमी की फिटनेस समस्या बढ़ गई तो भारतीय टीम के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल हो जाएगा.
fantastic team effort leads us to the final..
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) March 4, 2025
#ChampionTrophy #TeamIndia #Victory pic.twitter.com/Znh6klHtEH
2. सलामी जोड़ी नहीं दे रही है अच्छा स्टार्ट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी पिछले 2 मुकाबलों में अच्छा स्टार्ट देने में नाकाम रही है. दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं आए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में 43 रनों के स्कोर तक दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. रोहित ने इस मैच में 28 रन तो वहीं शुभमन गिल ने सिर्फ 8 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी टीम इंडिया ने 22 रनों तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था. कीवी टीम के लिए गिल ने 2 रन तो वहीं रोहित शर्मा ने 15 रन जोड़े थे. पाकिस्तान के खिलाफ ये सलामी जोड़ी 31 रनों पर ही टूट गई थी. फाइनल मुकाबले में अगर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है, तो दोनों सलामी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़ें: WPL 2025: लगातार 4 मैच हारकर भी प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है RCB, जानिए समीकरण
3. स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर करनी होगी बल्लेबाजी
हाल के दिनों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहा है. न्यूजीलैंड की टीम के पास 4 स्पिन के विकल्प नजर आते हैं. जिसमें कप्तान मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स का नाम नजर आ रहा है. दुबई की विकेट भी स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी. मैट हेनरी के फिटनेस पर सवाल होने से भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन स्पिन अटैक का सामना रोहित की सेना को जमकर करना होगा. सैंटनर ने आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को जमकर परेशान किया है.