Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस खिताबी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खास बात ये है कि इस मैच में करोड़ों रुपये दांव पर लगे हैं और हर किसी की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं. अगर टीम इंडिया इस फाइनल में हार जाती है तो उसे सिर्फ खिताब का नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान होगा.
दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसके तहत विनर टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 19.52 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली टीम यानी उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर मतलब लगभग 9.76 करोड़ दिए जाएंगे.
टीम इंडिया को कितना नकुसान होगा?
इसका मतलब है कि विजेता टीम और रनरअप टीम के बीच करीब 10 करो़ड़ रुपये (9.75 करोड़) का फासला है. अब अगर टीम इंडिया हारती है, तो उसे ₹9.75 करोड़ कम मिलेंगे. यानी, जीत न सिर्फ खिताब के लिए जरूरी है, बल्कि आर्थिक रूप से भी अहम है.
Breakdown of a grand prize money pool for #ChampionsTrophy 2025 🏆
It’s All On The Line from February 19 🏏
More ➡️ https://t.co/cou1tEePD0 pic.twitter.com/QAturUtEYW---Advertisement---— ICC (@ICC) February 14, 2025
अब तक कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने चारों मैच दुबई में खेले और जीते भी. ग्रुप स्टेज में उसने सबसे पहले बांग्लादेश को मात दी, फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. फिर सेमीफाइनल में दुबई के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में एंट्री की.
न्यूजीलैंड से क्यों है भारत को खतरा?
9 मार्च को होने वाले फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड टीम होगी. इस टीम से भारत को खतरा है, क्योंकि ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है. भारत जब 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ खेली थी तो उसे हार मिली थी. फिर 2021 के WTC फाइनल में भी कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार भारत को इतिहास बदलने का मौका है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: किस गेंदबाज ने उड़ा रखी है कीवी बल्लेबाजों की नींद? फाइनल से पहले कोच का बड़ा खुलासा