Champions Trophy के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा, तीनों लीग मैच जीतने के अलावा भारतीय टीम ने अपने सभी 5 मैच जीते. जिसके बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने विजेता ट्रॉफी दी.
It was a privilege in my role as @ICC Chair to award Rohit Sharma the 2025 #ChampionsTrophy. His inspiring leadership and game-high 76 were critical in India's win over a gallant New Zealand in the Final. pic.twitter.com/8lClDBJwVU
---Advertisement---— Jay Shah (@JayShah) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी जैसे इवेंट में रोहित शर्मा को आईसीसी चेयरमैन द्वारा ट्रॉफी मिलना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेज़बान पाकिस्तान और पीसीबी था. और तो और जिस पोडियम पर भारतीय टीम ने ट्रॉफी मिलने के बाद जश्न मनाया उसपर भी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान का ही नाम लिखा गया था. इसके बावजूद ना तो फाइनल
मैच के दौरान और ना ही प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में कहीं भी पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी नज़र नहीं आए. यहां तक कि जब भारतीय क्रिकेटर्स को सम्मान का प्रतीक चैंपियंस ट्रॉफी का व्हाइट ब्लेज़र सौंपा गया तो इस ज़िम्मेदारी को भी किसी पीसीबी के नुमांइदे द्वारा नहीं बल्कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ही अंजाम दिया.
A tournament hosted by Pakistan, but no PCB official present at the presentation ceremony. pic.twitter.com/m0Ah3F5xXO
---Advertisement---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) March 9, 2025
ऐसा भी नहीं था कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई शामिल नहीं हुआ था. सूत्रों के मुताबिक पीसीबी के सीओओ सुमैर अहमद सईद और पीसीबी डायरेक्टर उस्मान व्हाला स्टेडियम में ही मौजूद थे. लेकिन प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में इन दोनों में से किसी को भी कोई ज़िम्मेदारी निभाते नहीं देखा गया. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस और
कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के क्लोज़िंग सेरेमनी में नहीं पहुंचने को चौंकाने वाला ककदम बताया.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में हैरानी जताते हुए कहा, ‘भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है.लेकिन अजीब बात यह थी कि प्रेसेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई नहीं था.
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था, लेकिन पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि खड़ा नहीं था. ट्रॉफी देने के लिए क्या कोई नहीं था, यह मेरी समझ से परे है ? इस बारे में सोचें, टूर्नामेंट हमारे द्वारा आयोजित किया गया था, लेकिन वहां कोई नहीं था. यह देखकर बहुत निराशा हो रही है.’
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9
इसी तरह वसीम अकरम ने भी इस मुद्दे पर हैरानी जताई. अकरम ने तो पीसीबी के हुक्मरानों से ये भी सवाल पूछ डाला कि अवॉर्ड देने की ज़िम्मेदारी नहीं मिलना क्या इतनी बड़ी वजह हो सकती है कि पीसीबी के अधिकारी स्टेज पर जाने से भी मना कर दें ? अकरम ने नकवी की तबीयत को लेकर भी अपडेट दी. उन्होंने कहा, ‘जितना मुझे पता है, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ठीक नहीं थे, लेकिन जो लोग वहां थे सुमैर अहमद सईद और उस्मान व्हाला उनमें से कोई स्टेज पर क्यों नहीं था ? हम मेजबान थे, हम थे न? क्या उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था या कुछ और वजह थी? चाहे वो कप नहीं दें, चाहे वो मेडल नहीं दें, लेकिन किसी को वहां होना चाहिए था. मुझे नहीं पता यह क्या कहानी है, मुझे बैठकर जरूर अजीब लगा.’

फाइनल मैच के टेलीकास्ट के दौरान कई बार जय शाह और उनके साथ बैठे क्रिकेट के अलग-अलग अधिकारियों की तस्वीर नज़र आई. लेकिन एक मौके पर भी मोहसिन नकवी नजर नहीं आए. गौरतलब है कि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान नहीं गए थे. और अब क्लोज़िंग सेरेमनी में मोहसिन नकवी का दुबई नहीं आना, कई सवाल खड़े कर गया है. इसे इत्तेफाक कहा जाएगा या कुछ और, लेकिन सच्चाई ये है कि जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद मोहसिन नकवी के पास किसी भी मैच के दौरान दुबई में जाकर जय शाह से मिलने का मौका था, लेकिन उन्होंने हर बार इस मौके को गंवा दिया.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: PC में कप्तान रोहित ने कर दी बड़ी ‘गड़बड़’, वीडियो वायरल, लोग हैरान