Champions Trophy 2025, Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस मैच में कप्तान रोहित ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. हालांकि, जिस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा ने इतनी मेहनत की, वो उसे ही भूल गए. रोहित की भूलने की आदत पुरानी है, जो मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के भी देखने को मिला. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रॉफी भूल गए रोहित शर्मा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस ट्रॉफी को जीतने में कितनी मेहनत लगी है. हालांकि, वह ‘मेहनत’ शब्द भूल गए और इसके बजाय उन्होंने कहा कि ‘कितना वो लगता है यह जीतने के लिए’. वहीं, जब पीसी खत्म हुई तो रोहित ट्रॉफी साथ ले जाना भी भूल गए. जिसके बाद टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर आनंद सुब्रमण्यम ने उन्हें आवाज देते हुए नजर आए.
यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा कुछ भूले हों. वह अक्सर कुछ ना कुछ भूल जाते हैं. हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
"kitna woh lagta hai ye jeetne ke liye" 😭😭 pic.twitter.com/D7IcyeybKU
— Dev 🇮🇳 (@time__square) March 9, 2025
Bro forgot the trophy! 😭 pic.twitter.com/uENaYWp72g
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 10, 2025



रिटायरमेंट की अफवाहों पर लगाया ब्रेक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले से ही रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि कोई अफवाह न फैले, मैं इस फॉर्मेट (ODI) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं.’
ROHIT SHARMA DROPS BANGER. 🎤
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
– 2027 World Cup in South Africa.🤞🇮🇳 pic.twitter.com/SKPGbIOeQg
ये भी पढ़ें- CT 2025: भारत की जीत के बाद आगबबूला हुए शोएब अख्तर, गुस्से में किसे लगा दी फटकार?