यूं तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में टक्कर, दो मजबूत टीमों के बीच है. जहां जीत की पसंदीदा कौन है कहना आसान नहीं. लेकिन इस टक्कर में दोनों के दो ऐसे युवा खिलाड़ी भी भिड़ते नज़र आएंगे, जिन्हें भविष्य की पीढ़ी के अगले सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा है.
शुभमन और रचिन पर निगाहें
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल जहां कोशिश करेंगे कि वो टीम इंडिया को आईसीसी का एक और खिताब जिताने में मदद करें, तो वहीं भारतीय मूल के ही न्यूजीलैंड के स्टार युवा ऑल-राउंडर रचिन रविंद्र से उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल दोनों क्रिकेट के युवराजों की ज़िम्मेदारी की अग्निपरीक्षा रहेगा.
शुभमन के पास ज़्यादा अनुभव
अनुभव के लिहाज से देखा जाए तो शुभमन गिल रचिन रविंद्र से दो साल पहले ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2019 में कर चुके हैं. शुभमन ने 2019 में अपना वन-डे डेब्यू किया था, तो वहीं रचिन रविंद्र ने 2021 में अपना डेब्यू किया है. दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते हैं. दोनों की उम्र भी 25-25 साल है. शुभमन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो वहीं रचिन रविंद्र बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.
आंकड़ों में कांटे की टक्कर
आंकड़ों की बात करें तो शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 54 वन-डे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वहीं रचिन रविंद्र ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 32 वन-डे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. प्रदर्शन के लिहाज से शुभमन यहां रचिन पर भारी नजर आते हैं. शुभमन ने इन मुकाबलों में भारत के लिए 2744 रन बनाए हैं, जिसमें 59.6 उनकी बल्लेबाजी की औसत है. रचिन रविंद्र इस दौरान 1196 रन बना चुके हैं, जिसमें 46.2 उनकी बल्लेबाजी का औसत है.स्ट्राइक रेट में रचिन यहां शुभमन से तेज हैं, शुभमन की बल्लेबाजी की स्ट्राइक रेट 102.5 है. रचिन रविंद्र की बल्लेबाजी की स्ट्राइक रेट 108.7 है. शुभमन वन-डे इंटरनेशनल करियर में 8 बार सौ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. तो वहीं रचिन रविंद्र ने 5 बार वन-डे में सेंचुरी पूरी की है. इसी तरह हाफ-सेंचुरी में शुभमन के नाम 15 हाफ-सेंचुरी हैं, तो रचिन रविंद्र के नाम 4 हाफ-सेंचुरी हैं.
शुभमन खेल सकते हैं बड़ी पारी
करियर हाईएस्ट स्कोर में भी शुभमन रचिन रविंद्र से आगे नजर आते हैं. शुभमन वन-डे करियर में 208 रनों की एक बड़ी पारी भी खेल चुके हैं. वहीं रचिन रविंद्र के करियर का सबसे बड़ा स्कोर 123 नॉट आउट है. हालांकि रचिन रविंद्र बड़े टूर्नामेंट के बड़े खिलाड़ी हैं, अपने करियर में बनाई सभी 5 शतकीय पारियां रचिन ने आईसीसी इवेंट में ही बनाई हैं जो एक इतिहास है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भी ज़ोरदार टक्कर
मौजूदा चैंपियन्स ट्रॉफी में भी दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से शानदार फॉर्म देखने को मिली है. जहां रचिन चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में ही दो-दो शतक बना चुके हैं. वहीं शुभमन गिल ने भी एक बार शतक ठोक अपनी फॉर्म साबित की है.
ये भी पढ़ें:- भारत के लिए विलियमसन बन सकते हैं फाइनल के विलेन, स्पिन और दुबई का रिकॉर्ड दे रहा गवाही!