Champions Trophy 2025: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाले से पहले एक बड़ी खबर आई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाली इस खिताबी भिड़ंत में उस गेंदबाज के खेलने पर सस्पेंस बन गया है, जिसने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं, जो इस सीजन कीवी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर्स में शामिल हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, कंधे की चोट के चलते यह स्टार गेंदबाज फाइनल से बाहर हो सकता है.
मैट हेनरी को क्या हुआ है?
मैट हेनरी को कंधे में चोट लगी है. यह चोट उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कैच लेते समय लगी थी. जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद कहा था कि चोट गंभीर हो सकती है और अगले दो दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी.
Matt Henry, the leading wicket-taker in the ongoing edition of the #ChampionsTrophy, could be unavailable for the final owing to the shoulder injury he picked up during the semi-final https://t.co/mQ6LAmaJHm pic.twitter.com/CVvmMO7D8L
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?
कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने हेनरी की चोट पर कहा ‘मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया है. हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाई हैं. अगर वो ठीक रहा तो हम उसे इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंगे. स्टीड ने कह स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.
अगर हेनरी बाहर हुए तो कौन खेलेगा?
अगर हेनरी नहीं खेल पाते हैं तो न्यूजीलैंड की टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी शामिल हैं. डफी ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के चार मैचों में से कोई भी मैच नहीं खेला है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था.
🚨 NO CLARITY ON MATT HENRY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2025
– Henry could be unavailable for the Champions Trophy Final Vs India. (Espncricinfo). pic.twitter.com/tfsdTSPrLj
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे सफल गेंदबाज हैं हेनरी
मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. ऐसे में अब फाइनल में अगर वो नहीं खेलते तो रोहित ब्रिगेड के लिए राहत होती है.
भारत के खिलाफ कैसा है हेनरी का वनडे रिकॉर्ड?
मैट हेनरी का भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 4.48 और औसत 21 का है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 28 से भी कम है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल मुकाबले में विनिंग टीम के साथ छेड़छाड़ करेंगे रोहित-गंभीर? कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव!
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से तय होगा Rohit Sharma का भविष्य, कप्तानी रहेगी या जाएगी? जानें बड़ा अपडेट