---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025:  Final में नहीं खेलेगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धुरंधर? इस टीम को लगा तगड़ा झटका

Champions Trophy 2025: अगर कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल से बाहर होते हैं, तो यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका हो सकता है. वहीं भारतीय टीम के लिए यह राहत की खबर होगी. आइए जानते हैं कैसे...

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Matt Henry
Champions Trophy 2025 IND vs NZ Matt Henry

Champions Trophy 2025: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाले से पहले एक बड़ी खबर आई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाली इस खिताबी भिड़ंत में उस गेंदबाज के खेलने पर सस्पेंस बन गया है, जिसने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं, जो इस सीजन कीवी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर्स में शामिल हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, कंधे की चोट के चलते यह स्टार गेंदबाज फाइनल से बाहर हो सकता है.

मैट हेनरी को क्या हुआ है?

मैट हेनरी को कंधे में चोट लगी है. यह चोट उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कैच लेते समय लगी थी. जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद कहा था कि चोट गंभीर हो सकती है और अगले दो दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?

कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने हेनरी की चोट पर कहा ‘मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया है. हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाई हैं. अगर वो ठीक रहा तो हम उसे इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंगे.  स्टीड ने कह स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.

---Advertisement---

अगर हेनरी बाहर हुए तो कौन खेलेगा?

अगर हेनरी नहीं खेल पाते हैं तो न्यूजीलैंड की टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी शामिल हैं. डफी ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के चार मैचों में से कोई भी मैच नहीं खेला है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे सफल गेंदबाज हैं हेनरी

मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. ऐसे में अब फाइनल में अगर वो नहीं खेलते तो रोहित ब्रिगेड के लिए राहत होती है.

भारत के खिलाफ कैसा है हेनरी का वनडे रिकॉर्ड?

मैट हेनरी का भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 4.48 और औसत 21 का है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 28 से भी कम है. 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल मुकाबले में विनिंग टीम के साथ छेड़छाड़ करेंगे रोहित-गंभीर? कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव!

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से तय होगा Rohit Sharma का भविष्य, कप्तानी रहेगी या जाएगी? जानें बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts