Champions Trophy 2025: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की धूम है. टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में एंट्री कर चुकी है. टी20 विश्व कप 2024 जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. अगर वो यह फाइनल जीत गए तो यह उनके करियर को और लंबा कर सकता है, क्योंकि अभी चर्चा है कि 38 साल के रोहित करियर के आखिरी पड़ाव में हैं, अगर किसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाए तो उनकी कप्तानी जा सकती है. वो संन्यास भी ले सकते हैं. इस बीच रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आने वाले 2 सालों के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 को ध्यान में रखते हुए नई योजनाएं तैयार कर रहा है.
क्या रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान?
सूत्रों के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा की वनडे और टेस्ट कप्तानी पर गहन चर्चा होगी. BCCI इस समय नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करने की भी तैयारी में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद BCCI और रोहित शर्मा के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी. बैठक में रोहित ने इस बात पर सहमति जताई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया रोडमैप तैयार करना जरूरी है.
रोहित शर्मा क्या चाहते हैं?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से लिखा रोहित का मानना है कि उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है, उन्हें भविष्य की योजनाओं पर विचार करने के लिए कहा गया है.हालांकि, रोहित के संन्यास लेने का फैसला पूरी तरह उनका निजी होगा, लेकिन कप्तानी को लेकर फिर से चर्चा जरूर होगी.
कोहली को लेकर कोई चिंता नहीं
सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली से भी इस मुद्दे पर बात हुई है, लेकिन उनके भविष्य को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है.
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव हो सकते हैं
मौजूदा समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ए+ ग्रेड के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए सिरे से कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव कर सकता है.
बीसीसीआई की नीति के अनुसार तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ए+ अनुबंध के लिए प्राथमिकता दी जाती है, रोहित, कोहली और जडेजा के टी20आई से संन्यास लेने और बहुत खराब टेस्ट सत्र को झेलने को लेकर कुछ चिंताएं थीं, हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन इन खिलाड़ियों को मार्की अनुबंध बनाए रखने में मदद कर सकता है.
किसे मिलेगा प्रमोशन?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर पटेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को ए श्रेणी में प्रमोट किया जाता है या नहीं. पिछले साल अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण हटाए गए श्रेयस अय्यर को अपना केंद्रीय अनुबंध वापस मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अप्रैल-मई में इन 2 टीमों के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ICC ने जारी कर दिया शेड्यूल