champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शोर थम चुका है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया. 9 मार्च को हुई खिताबी भिड़ंत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है. 9 मार्च को खिताब जीतने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए, जबकि कुछ खिलाड़ी सीधे अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ने लगे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी मुंबई लौट गए, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने दुबई में कुछ दिन और रुकने का फैसला किया. विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दुबई से होटल चेकआउट कर चुके हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी अपने घर जा चुके हैं. इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है.

बीसीसीआई का बड़ा फैसला क्या है?
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ियों को एक हफ्ते की छुट्टी दी है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि ‘टीम के अधिकतर खिलाड़ी सोमवार को दुबई से रवाना हो गए थे, हालांकि, बीसीसीआई ने किसी प्रकार का सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना नहीं बनाई है, जैसा टी20 विश्व कप जीतने के बाद किया गया था.’

आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटेंगे प्लेयर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद अब खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं. सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने लगे हैं. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: देश नहीं पैसा जरूरी! इन 5 खिलाड़ियों ने IPL के लिए छोड़ दी T20 सीरीज