Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक साल के अंदर दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है. साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया था और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद जब टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ घर लौटी थी तो जमकर जश्न मनाया गया था. मरीन ड्राइव पर लाखों की संख्या में फैंस टीम इंडिया की इस जीत के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बीसीसीआई की तरफ से विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था लेकिन इस बार खबरें सामने आ रही हैं कि ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा.
🚨 NO OPEN BUS PARADE FOR CHAMPIONS TROPHY 🚨
– No Bus parade has been planned as of now, players are set to leave home separately. [IANS] pic.twitter.com/qwoJbEpQhS---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
टीम इंडिया की ओपन बस परेड नहीं होगी!
आईएएनएस की खबर के मुताबिक इस बार ट्रॉफी जीत के बाद जब टीम इंडिया की वतन वापसी होगी तो बीसीसीआई की तरफ से ओपन बस परेड नहीं आयोजित की जाएगी. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वो टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे.
टी20 विश्व कप में जीत के बाद ओपन बस विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. बस में सभी विश्व विजेता टीम के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ थे और सभी फैंस को उनके साथ जश्न मनाने का मौका मिला था. मरीन ड्राइव से शुरू हुई परेड वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म हुई थी.
आईपीएल के चलते नहीं हुआ आयोजन?
22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर सभी टीमों की तरफ से ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत भी हो चुकी है. सभी खिलाड़ी देश पहुंचते ही अपने अपने घर की तरफ रवाना हो जाएंगे. इसके बाद तुरंत ही सभी खिलाड़ियों को आईपीएल की तैयारियों में जुटना है. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल हर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की टीमों के प्रमुख सदस्य हैं.
ये भी पढ़िए- रिटायरमेंट को लेकर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी? सोशल मीडिया पोस्ट कर साझा की बड़ी जानकारी