---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान को मिली कप्तानी, चैंपियन प्लेयर की वापसी

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Pakistan
Pakistan

Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (31 जनवरी) को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. रिजवान को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, सलमान अली और उस्मान अली को भी मौका दिया गया है. जबकि सैम आयूब को इस टीम में नहीं चुना गया है.

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. इस बार, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा. पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और इस बार खिताब बरकरार करने की कोशिश करेगी.

---Advertisement---

फखर जमान की वापसी

पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में 2017 के फाइनल के हीरो फखर जमान की वापसी हुई है, जिन्होंने उस मुकाबले में शतक जड़कर पाकिस्तान को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. फखर ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 11 नवंबर 2023 को खेला था. इसके अलावा फहीम अशरफ और ऑलराउंडर खुशदिल शाह को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. बाबर आज़म अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं, जबकि सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया है.

सैम अयूब टीम से बाहर

युवा बल्लेबाज सैम अयूब को टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वह एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि PCB ने उम्मीद जताई है कि वह समय पर फिट हो जाएंगे और टीम में बदलाव की अंतिम तारीख 11 फरवरी तक रखी गई है. अयूब के अलावा, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद इरफान खान को भी इस बार टीम में जगह नहीं मिली.

वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, जिसमें हैरिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन उनका साथ देंगे. पाकिस्तान की यही टीम त्रिकोणीय सीरीज में भी खेलेगी, जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होंगी.

पाकिस्तान का शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडकराची
23 फरवरीपाकिस्तान बनाम भारतदुबई
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

ये भी पढ़ें- ICC चेयरमैन जय शाह के पाकिस्तान जाने पर बोले PCB अध्यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कही चौंकाने वाली बात

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

Virat Kohli
क्रिकेट

टेस्ट से 'संन्यास' लेकर बड़ी गलती करेंगे विराट, ज़िंदगी भर रहेगा इन रिकॉर्ड्स को ना तोड़ पाने का मलाल!

भारतीय क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली को लेकर ऐसी खबरें है कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि विराट खुद ऐसा चाहते हैं, लेकिन सेलेक्टर्स ने फैसले पर दोबारा विचार के लिए कहा है. हालांकि, एक सच्चाई ये है कि अगर विराट ने अभी ऐसा फैसला लिया उन्हें ताउम्र अपने फैसले पर पछताना पड़ सकता है.

View All Shorts