Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (31 जनवरी) को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. रिजवान को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, सलमान अली और उस्मान अली को भी मौका दिया गया है. जबकि सैम आयूब को इस टीम में नहीं चुना गया है.
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. इस बार, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा. पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और इस बार खिताब बरकरार करने की कोशिश करेगी.
फखर जमान की वापसी
पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में 2017 के फाइनल के हीरो फखर जमान की वापसी हुई है, जिन्होंने उस मुकाबले में शतक जड़कर पाकिस्तान को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. फखर ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 11 नवंबर 2023 को खेला था. इसके अलावा फहीम अशरफ और ऑलराउंडर खुशदिल शाह को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. बाबर आज़म अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं, जबकि सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया है.
Pakistan name ICC Champions Trophy 2025 squad
Details here ➡️ https://t.co/XfswdRVWrO #WeHaveWeWill | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/kGA9hJr4dV---Advertisement---— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 31, 2025
सैम अयूब टीम से बाहर
युवा बल्लेबाज सैम अयूब को टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वह एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि PCB ने उम्मीद जताई है कि वह समय पर फिट हो जाएंगे और टीम में बदलाव की अंतिम तारीख 11 फरवरी तक रखी गई है. अयूब के अलावा, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद इरफान खान को भी इस बार टीम में जगह नहीं मिली.
वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, जिसमें हैरिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन उनका साथ देंगे. पाकिस्तान की यही टीम त्रिकोणीय सीरीज में भी खेलेगी, जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होंगी.
पाकिस्तान का शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | स्थान |
---|---|---|
19 फरवरी | पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड | कराची |
23 फरवरी | पाकिस्तान बनाम भारत | दुबई |
27 फरवरी | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश | रावलपिंडी |
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
ये भी पढ़ें- ICC चेयरमैन जय शाह के पाकिस्तान जाने पर बोले PCB अध्यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कही चौंकाने वाली बात