Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 7 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, हालांकि होस्ट पाकिस्तान ने अब तक अपने टीम का ऐलान नहीं किया है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने भी टीम का सेलेक्शन कर लिया है, लेकिन पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने अब तक चुनी गई टीम को हरी झंडी नहीं दी है. जिसके कारण ही इस टीम का अब तक ऐलान नहीं हुआ है.
पाकिस्तान के टीम के सेलेक्शन के बाद से ही कुछ पत्रकारों ने इसे सोशल मीडिया पर बता दिया है. इनमें ही पाकिस्तान की समा टीवी के खेल पत्रकार कादिर ख्वाजा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बता दिया है कि किन 15 खिलाड़ियों को इस आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना गया है.
BREAKING NEWS 🚨: Pakistan's squad for the Champions Trophy has been finalized. Khushdil Shah and Saud Shakeel are included.
— CricFollow (@CricFollow56) January 23, 2025
Via: Journalist Qadir Khawaja @iamqadirkhawaja #ChampionsTrophy2025 #CT2025 pic.twitter.com/T3BvvucBxb
स्टार खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह
पत्रकार कादिर ख्वाजा ने 23 जनवरी को इस टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन किसी ने उनकी बात को सही नहीं माना. उन्होंने अपने वीडियो में साफ कह दिया था कि सैम अयूब को इंजरी के कारण टीम में जगह नहीं मिलेगी. अब पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया कि सैम अयूब को टीम में लाने के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी.
जिसके कारण ही ये वीडियो दोबारा वायरल हो रही है. कादिर ख्वाजा के अनुसार फखर जमान की टीम में वापसी होने वाली है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही इस टीम में जगह दी गई है. पाकिस्तान टीम ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर 2017 में कब्ज़ा जमाया था. जिसके कारण ही वो इस बार खिताब को डिफेंड करने के लिए उतरेंगे.
कुछ ऐसी नजर आ सकती है पाकिस्तानी टीम
बल्लेबाज- बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तय्यब ताहिर
विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, हसीबुल्लाह खान
आलरांउडर- सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह
स्पिन गेंदबाज- अबरार अहमद, सूफियान मुकीम
तेज गेंदबाज- नसीम शाम, शाहीन शाह अफरीदी, हरिस रऊफ, अब्बास अफरीदी
Fakhar Zaman's maiden ODI century that helped Pakistan to Champions Trophy glory, #OnThisDay in 2017 🙌pic.twitter.com/FtwLiZPQrj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 18, 2024
कादिर ख्वाजा के अनुसार पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वाड
फखर जमान, बाबर आजम,मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरिदी, नसीम शाह, हरिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी, तय्यब ताहिर, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: ICC Awards: कौन है ‘विवादित’ अंपायर ऑफ द ईयर, जिसने ऑस्ट्रेलिया में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया