IND vs ENG: कोलकाता और चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20आई मैच राजकोट में खेलने वाली है. 28 जनवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर 2 बहुत बड़े बदलाव कर सकते हैं. जिसके कारण ही विश्व कप विनर प्लेयर की इंट्री तय मानी जा रही है. गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखकर भी एक बदलाव कर सकते हैं.
भारतीय टीम ने पहले दोनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने अब तक अपने क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है. राजकोट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जिसके कारण ही टीम इंडिया अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी.
टॉप आर्डर
राजकोट में टीम इंडिया अपने टॉप आर्डर में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली है. पहले दोनों ही मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, ऐसे में वो तीसरे मैच में अपने बल्ले का जादू दिखाना चाहेंगे. दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहले मैच में रन बनाए लेकिन दूसरे मैच में वो बुरी तरह से फेल हो गए. ऐसे में वो राजकोट में रन बनाकर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. नंबर 3 पर एक बार फिर से इन फॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा ही नजर आने वाले हैं.
Take A Bow, Tilak Varma 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @idfcfirstbank | @TilakV9 | @surya_14kumar pic.twitter.com/wriIceydhx---Advertisement---— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
मीडिल आर्डर
मध्यक्रम में नंबर 4 पर खेल रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस सीरीज में रन नहीं बनाए हैं. जिसके कारण ही वो तीसरे मैच में अपने बल्ले का जादू दिखाने को बेताब होंगे. नंबर 5 पर पिछले मैच में ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजी की थी, जिन्होंने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था. अब इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर शिवम दूबे को नंबर 5 पर मौका दे सकते हैं. नितीश कुमार रेड्डी के इंजर्ड होने पर शिवम दूबे को टीम का हिस्सा बनाया गया है.
आलंराउडर
नंबर 6 हार्दिक पंड्या ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं. पहले दोनों ही मुकाबलों में पंड्या के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया है, जिसके कारण ही वो भी राजकोट में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. गेंद के साथ भी पंड्या का रोल अब तक बेहद अहम रहा है. नंबर 7 पर वाशिंगटन सुंदर ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं. चेन्नई की तरह राजकोट में भी सुंदर मैच विनिंग प्रदर्शन करना चाहेंगे. नंबर 8 पर टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल का खेलना तय है.
Off-stump out of the ground!
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Varun Chakaravarthy gets his second 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HPb865qPVJ
बॉलर
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की जगह तो पहले से ही पक्की है. जोकि पहले दोनों मुकाबलें में अच्छा प्रदर्शन करके टीम के मुख्य गेंदबाज बन चुके हैं. मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने भी दोनों ही मैच में गेंद के साथ बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसे वो तीसरे मैच में भी जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे.
कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर रवि बिश्नोई को इस मैच में बाहर का रास्ता दिखा कर उनकी जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. गंभीर चाहेंगे की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की भी मैदान पर वापसी हो सके. राजकोट की बैटिंग विकेट पर शमी गेंद के साथ बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं.
ये भी देखें: India vs England 3rd T20I: राजकोट की पिच पर बरसेंगे रन या गिरेंगे विकेट? यहां जानिए पिच रिपोर्ट
ये भी देखें: तिलक वर्मा के मुरीद हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, ENG के खिलाफ IND की जीत को सराहा, PCB को ताने मार किया शर्मसार