Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी सैम अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. अब पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम आने वाली है, जिसमें अयूब की वापसी की बात हो रही है. जिसके बारें में ही अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने खुलकर बात की है.
पाकिस्तान ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें एक ट्रॉई सीरीज भी खेलनी है. जिसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी हिस्सा लेंगी. फॉर्म में चल रह सैम अयूब इस दौरान टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
Thank you chairman, at least they are not rushing him
— Ibrahim (@Ibrahim___56) January 26, 2025
Get well soon Saim ayub ✨ pic.twitter.com/hwfdLJ1igO
मोहसिन नकवी ने बताया कब वापसी करेंगे सैम अयूब
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सैम अयूब टखने में चोट के कारण लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे. जिसके बाद से ही उनकी रिकवरी हो रही है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सैम अयूब जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी का करियर दांव पर नहीं लगाएगा. इस बयान से साफ हो गया है कि पाकिस्तान की टीम में अयूब की वापसी बहुत जल्द नहीं होने वाली है. ऐसे में वो ट्रॉई सीरीज के साथ ही साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं.
🚨BREAKING NEWS🚨
— The Green Jersey (@jersey_the34283) January 26, 2025
SAIM AYUB IS ‼️OFFICIALLY‼️ OUT OF THE CHAMPIONS TROPHY
I'M NOT WILLING TO RISK HIS CAREER FOR JUST ONE CHAMPIONS TROPHY: CHAIRMAN PCB, MOHSIN NAQVI
#CRICKET #PAKVSWI #SaimAyub pic.twitter.com/oUUvkzvWkv
सैम अयूब की इंजरी पर बोले पीसीबी चीफ
अमेरिका में क्रिकेट के बाजार पर नजर रखने के लिए फिलहाल मोहसिन नकवी यूएसए में ही हैं. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि
“ मैं लगातार सैम के संपर्क में हूं. वो फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं, उनका प्लास्टर 1 या 2 दिन में उतर जाएगा. जिसके बाद उनकी रिकवरी की स्पीड और तेज हो जाएगी, जोकि थोड़ा ज्यादा समय भी ले सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से हम उनपर जल्द वापसी का जबाव नहीं बना सकते हैं. उनके करियर को लेकर रिस्क नहीं लिया जा सकता है. अयूब हमारे लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं, जिसके कारण हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही वापसी करेंगे.”
ये भी पढ़ें: 26 January को क्यों नहीं भुला पाते जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या? वजह जानकर आपका भी दिल हो जाएगा खुश
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा के मुरीद हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, ENG के खिलाफ IND की जीत को सराहा, PCB को ताने मार किया शर्मसार
Saim Ayub's style and aggression make him a key player for Pakistan's future. Concerns about losing such talent are valid, especially with the challenges faced by rising stars. Protecting and nurturing him is vital for Pakistan’s cricket legacy.#saimayubpic.twitter.com/nxCVQ1mi52
— TheCommonVoice (@TheWorldVoices) January 25, 2025