Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 2 संस्करण में फाइनल खेला है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. जिसके बाद साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल में हार मिली थी. आईसीसी अब 8 सालों के बाद इस ट्रॉफी को वापस ला रही है, ऐसे में भारतीय टीम ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम में कुछ सुधार के संकेत दे रही है. फिलहाल टीम इंडिया के पास 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का गोल्डन चांस है. जिसके 4 बड़े कारण अब साफ नजर आने लगे हैं. विपक्षी टीमों को भी टीम इंडिया से डर लगने लगा है.
📍 Nagpur
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
1. टीम इंडिया के पास मौजूद है शानदार स्पिन अटैक
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को टीम में जोड़कर साफ संकेत दिया है कि भारत स्पिनरों के दम पर ट्रॉफी को अपने नाम करने की तैयारी कर रहा है. टीम में कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में चक्रवर्ती की एंट्री होने के कारण टीम में 5 स्पिन विकल्प नजर आ सकते हैं. इन गेंदबाजों के पास अकेले दम पर मैच को पलट देने की क्षमता है. दुबई के पिच पर स्पिनरों को भी मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया बीच के ओवरों में ही मैच को अपनी तरफ करने की तैयारी में है.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
2. इंटरनेशनल लीग टी20 के कारण टीम इंडिया को मिलेगी मदद
दुबई की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है, जिसके कारण ही टीम इंडिया ने अपने स्पिन अटैक को बेहद मजबूत बना लिया है. इंटरनेशनल लीग टी20 फिलहाल दुबई के मैदान पर ही खेला जा रहा है. एक ही मैदान पर कई मैच खेलने के बाद पिच पर स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद हो जाती है.
9 फरवरी को इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला 20 फरवरी को होता है. ऐसे में सिर्फ 11 दिनों में नई पिच नहीं बन सकती है. जिसके कारण ही टीम इंडिया को पहले मैच से ही स्पिन विकेट पर खेलना पड़ेगा. जिसके लिए टीम इंडिया पहले से ही तैयारी कर चुकी है.
GAME. READY. 🇮🇳💪💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 4, 2025
Are you prepared to watch RO-KO and team unleash a SIX-FEST against England?
📺📱 Start watching FREE on @DisneyPlusHS!
2️⃣ DAYS TO GO for #INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 THU 6 FEB, 12:30 PM!#INDvENG #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/n1LSWKbQCh
3. दुबई में ही अपने सभी मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट कर रहा है, जिसके कारण ही टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच एक ही मैदान पर खेलेगी. जबकि बाकी टीमों को पाकिस्तान के 3 मैदानों पर खेलना है. जिसमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी का नाम शामिल है. एक ही मैदान पर सभी मैच खेलने से टीम इंडिया को घरेलू टीम के जैसे ही प्रतीत होगा. इसके अलावा टीम के खिलाड़ी मैदान और पिच को बाकी टीमों से बेहतर समझ पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Champion Trophy 2025 से पहले Virat Kohli के Abs और Biceps देख दुनिया हैरान!
4. भारतीय खिलाड़ियों को दुबई में खेलने का है अनुभव
स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को दुबई में खेलने का बहुत अनुभव है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैदान पर पहले भी कई बार खेला है. आईपीएल 2020 के कई मुकाबले दुबई में खेले गए थे. इसके अलावा टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 और एशिया कप 2022 को भी दुबई में ही खेला है. जिसके कारण ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों की अच्छी समझ है. जिसका भी टीम को बड़ा फायदा मिलेगा.
इन कारणों की वजह से ही टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की प्रबल दावेदार है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: कटक में टिकट लेने के दौरान मची अफरा-तफरी, इतने लोग घायल, देखें VIDEO