---Advertisement---

क्रिकेट

Concussion Substitute Controversy: टीम इंडिया पर लगे बेईमानी के आरोप!, समझिए क्या है ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल 

Concussion Substitute Controversy: पुणे टी20आई में 15 रनों से जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया पर बेईमानी करने के आरोप लग रहे हैं. जिसके पीछे आईसीसी का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल हैं, जिसका टीम इंडिया ने चौथे टी20आई में यूज़ किया था.

Concussion Substitute Controversy Team India accused of cheating! Understand what is ICC's rule
Concussion Substitute Controversy Team India accused of cheating! Understand what is ICC's rule

Concussion Substitute Controversy: भारतीय टीम ने पुणे टी20आई में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ फैंस टीम इंडिया के ऊपर मैच में बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि पुणे टी20आई में टीम इंडिया ने 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ खेला. 

फैंस के इस आरोप के पीछे आईसीसी का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल है. जिसके कारण ही बल्लेबाजी के दौरान शिवम दूबे खेले तो वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा को मौका मिला. आईसीसी का यह नियम क्या कहता है, इसके बारें में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. 

---Advertisement---

समझिए आईसीसी का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल  

टीम इंडिया ने पुणे टी20आई मुकाबले में शिवम दूबे के चोटिल होने पर हर्षित राणा खेले, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल का यूज़ किया. इस नियम के मुताबिक अगर मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर चोट लगती है, तो उनकी जगह टीम को एक कन्कशन सब्सटीट्यूट मिलेगा. जिसमें मैच रेफरी तभी सब्सटीट्यूट प्लेयर का खेलने की परमिशन देगा, जब लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट हो. 

---Advertisement---

जिसका मतलब है कि एक बल्लेबाज के चोटिल होने पर बल्लेबाज ही मैदान पर आएगा वहीं गेंदबाज की जगह किसी गेंदबाज को ही लाया जा सकता है. मैच रेफरी के फैसले से पहले मेडिकल टीम खिलाड़ी की जांच भी करता है. जांच रिपोर्ट के बाद ही कन्कशन सब्सटीट्यूट पर कोई फैसला लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज़ हारकर मगरमच्छ के आंसू रो रहे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर, टीम इंडिया पर लगाए धोखे के आरोप

इस कारण टीम इंडिया पर लग रहे हैं आरोप  

भारत की बल्लेबाजी के दौरान जैमी ओवरटन आखिरी ओवर डाल रहे थे, जहां पर उनकी 5वीं गेंद पर शिवम दूबे को सिर पर बॉल लगी. जिसके बाद उन्होंने एक गेंद और खेला. पारी खत्म होने के बाद शिवम दूबे का दोबारा टेस्ट हुआ जिसमें वो फेल हो गए. जिसके कारण ही टीम इंडिया के पास कन्कशन सब्सटीट्यूट लेने का विकल्प था. जिसका यूज़ करते हुए टीम इंडिया ने हर्षित राणा को टीम में एंट्री दिलाई, जोकि विवाद का विषय बन गया. 

दरअसल लोगो का मानना है कि पार्ट टाइम गेंदबाज शिवम दूबे की जगह फुल टाइम बॉलर हर्षित राणा को कैसे मौका मिला, जबकि रमनदीप सिंह के रुप में टीम के पास एक और तेज गेंदबाजी आलरांउडर का विकल्प मौजूद था.  जिसके वजह से ही फैंस बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं. हर्षित राणा और शिवम दूबे ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जानिए कहां होगा पांचवां T20 मुकाबला? बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी होगी चांदी?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts