Concussion Substitute Controversy: भारतीय टीम ने पुणे टी20आई में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ फैंस टीम इंडिया के ऊपर मैच में बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि पुणे टी20आई में टीम इंडिया ने 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ खेला.
फैंस के इस आरोप के पीछे आईसीसी का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल है. जिसके कारण ही बल्लेबाजी के दौरान शिवम दूबे खेले तो वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा को मौका मिला. आईसीसी का यह नियम क्या कहता है, इसके बारें में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
Controversy has dominated the aftermath of India v England.
— Test Match Special (@bbctms) January 31, 2025
Was Harshit Rana a like-for-like replacement for Shivam Dube? 🤔 pic.twitter.com/pPSIBWk5hG
समझिए आईसीसी का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल
टीम इंडिया ने पुणे टी20आई मुकाबले में शिवम दूबे के चोटिल होने पर हर्षित राणा खेले, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल का यूज़ किया. इस नियम के मुताबिक अगर मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर चोट लगती है, तो उनकी जगह टीम को एक कन्कशन सब्सटीट्यूट मिलेगा. जिसमें मैच रेफरी तभी सब्सटीट्यूट प्लेयर का खेलने की परमिशन देगा, जब लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट हो.
जिसका मतलब है कि एक बल्लेबाज के चोटिल होने पर बल्लेबाज ही मैदान पर आएगा वहीं गेंदबाज की जगह किसी गेंदबाज को ही लाया जा सकता है. मैच रेफरी के फैसले से पहले मेडिकल टीम खिलाड़ी की जांच भी करता है. जांच रिपोर्ट के बाद ही कन्कशन सब्सटीट्यूट पर कोई फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज़ हारकर मगरमच्छ के आंसू रो रहे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर, टीम इंडिया पर लगाए धोखे के आरोप
इस कारण टीम इंडिया पर लग रहे हैं आरोप
भारत की बल्लेबाजी के दौरान जैमी ओवरटन आखिरी ओवर डाल रहे थे, जहां पर उनकी 5वीं गेंद पर शिवम दूबे को सिर पर बॉल लगी. जिसके बाद उन्होंने एक गेंद और खेला. पारी खत्म होने के बाद शिवम दूबे का दोबारा टेस्ट हुआ जिसमें वो फेल हो गए. जिसके कारण ही टीम इंडिया के पास कन्कशन सब्सटीट्यूट लेने का विकल्प था. जिसका यूज़ करते हुए टीम इंडिया ने हर्षित राणा को टीम में एंट्री दिलाई, जोकि विवाद का विषय बन गया.
दरअसल लोगो का मानना है कि पार्ट टाइम गेंदबाज शिवम दूबे की जगह फुल टाइम बॉलर हर्षित राणा को कैसे मौका मिला, जबकि रमनदीप सिंह के रुप में टीम के पास एक और तेज गेंदबाजी आलरांउडर का विकल्प मौजूद था. जिसके वजह से ही फैंस बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं. हर्षित राणा और शिवम दूबे ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है.
The concussion substitute is allowed to take on the same role as the player they are replacing. For example, if a bowler is replaced, the substitute can bowl as well. The player who is substituted cannot return to the match.
— Raz (@RazanAhamed6) January 31, 2025
It's totally unfair.#INDvsENG
This is just total BS
— Im_Akash992 🇮🇳 🇵🇸 (@IAkash992) January 31, 2025
You are using a concussion sub not an impact sub for fcks sake
It should have been a like to like replacement, let's think it was the opposite and England used a pure bowler and won it would have become a controversial topic, since it's 🇮🇳 none cares ig https://t.co/nApGSlQkLb
🚨 CONTROVERSY LAST NIGHT 🚨
— cric fact (@danishmehraj229) February 1, 2025
Alastair Cook said, "I don't understand how they allowed Harshit Rana as a concussion substitute for Shivam Dube". pic.twitter.com/qmamIwA9fp
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जानिए कहां होगा पांचवां T20 मुकाबला? बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी होगी चांदी?