---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: सीरीज़ हारकर मगरमच्छ के आंसू रो रहे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर, टीम इंडिया पर लगाए धोखे के आरोप

IND vs ENG: टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत को भूलाकर हर्षित राणा के कन्कशन सब्सटीट्यूट बनने पर बहस चल रही है. जिसके बारें में बात करते हुए ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया पर धोखा करने का आरोप लगाया है.

IND vs ENG after lose english captain jos buttler crying Team India accused of cheating
IND vs ENG after lose english captain jos buttler crying Team India accused of cheating

IND vs ENG: भारतीय टीम ने पुणे टी20आई मैच जीतकर 5 मैच की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की टीम अब मुंबई टी20 मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए खेलने उतरेगी. सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं, जिससे बचने के लिए अब वो मगरमच्छ के आंसू रो रहे हैं और भारतीय टीम पर धोखे का आरोप लगा रहे हैं. 

पुणे टी20आई में टीम इंडिया ने आईसीसी के कन्कशन सब्सटीट्यूट के नियम का प्रयोग करके मैच को पलट दिया था. जिसके कारण ही एक समय मुकाबले में जीत रही इंग्लैंड 15 रनों से मैच हार गई. ऐसे में अब बटलर ने इस नियम को लेकर अपने सवाल पूछे हैं.  

---Advertisement---

जोस बटलर कन्कशन सब्सटीट्यूट से खुश नहीं  

टीम इंडिया के आलरांउडर शिवम दूबे के बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. जिसके कारण ही उनकी जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मैदान पर उतारा गया. अंत में यह फैसला ही टीम इंडिया के हक में चला गया और इंग्लैंड की टीम जीता हुआ मैच हार गई. मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने इस बारें में बोलते हुए कहा कि

---Advertisement---

“ यह एक जैसा सब्सटीट्यूट नहीं है, हम इससे सहमत नहीं हैं, या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं.” 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कन्कशन से शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट कैसे बने हर्षित राणा? किसके फ़ैसले ने बदली हारी हुई बाज़ी!

खुद जोस बटलर भी रह गए थे हैरान  

मैच रेफरी के इस फैसले को लेकर जोस बटलर ने आगे कहा कि 

“ हमारे साथ कोई चर्चा नहीं की गई थी. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था, हर्षित को किसकी जगह पर रखा गया है? उन्होंने कहा कि वह कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था, यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है. रेफरी ने फैसला लिया था. इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल पूछेंगे.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैच रेफरी के इस फैसले पर मच गया बड़ा बवाल, कप्तान बटलर सहित कई इंग्लैंड के दिग्गज नाराज

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts