IND vs ENG: भारतीय टीम ने पुणे टी20आई मैच जीतकर 5 मैच की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की टीम अब मुंबई टी20 मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए खेलने उतरेगी. सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं, जिससे बचने के लिए अब वो मगरमच्छ के आंसू रो रहे हैं और भारतीय टीम पर धोखे का आरोप लगा रहे हैं.
पुणे टी20आई में टीम इंडिया ने आईसीसी के कन्कशन सब्सटीट्यूट के नियम का प्रयोग करके मैच को पलट दिया था. जिसके कारण ही एक समय मुकाबले में जीत रही इंग्लैंड 15 रनों से मैच हार गई. ऐसे में अब बटलर ने इस नियम को लेकर अपने सवाल पूछे हैं.
JOS BUTTLER IN PRESS CONFERENCE:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
"It's not a like to like replacement – we don't agree with that". pic.twitter.com/td5QYMmcc7
जोस बटलर कन्कशन सब्सटीट्यूट से खुश नहीं
टीम इंडिया के आलरांउडर शिवम दूबे के बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. जिसके कारण ही उनकी जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मैदान पर उतारा गया. अंत में यह फैसला ही टीम इंडिया के हक में चला गया और इंग्लैंड की टीम जीता हुआ मैच हार गई. मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने इस बारें में बोलते हुए कहा कि
“ यह एक जैसा सब्सटीट्यूट नहीं है, हम इससे सहमत नहीं हैं, या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं.”
Jos Buttler has had his say on the like-for-like concussion replacement controversy 👀#INDvENG pic.twitter.com/jMaTyb0unR
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) January 31, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कन्कशन से शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट कैसे बने हर्षित राणा? किसके फ़ैसले ने बदली हारी हुई बाज़ी!
खुद जोस बटलर भी रह गए थे हैरान
मैच रेफरी के इस फैसले को लेकर जोस बटलर ने आगे कहा कि
“ हमारे साथ कोई चर्चा नहीं की गई थी. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था, हर्षित को किसकी जगह पर रखा गया है? उन्होंने कहा कि वह कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था, यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है. रेफरी ने फैसला लिया था. इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल पूछेंगे.”
🗣️ "They said that the match referee had made the decision. We had no say in it or any part of it"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 1, 2025
Full story: https://t.co/dd3cDrbpPl pic.twitter.com/6AiRIhNsWa
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैच रेफरी के इस फैसले पर मच गया बड़ा बवाल, कप्तान बटलर सहित कई इंग्लैंड के दिग्गज नाराज