820 रन…126 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, जो IPL 2025 में था फ्लॉप, अब उसने इंग्लैंड में बनाया गेंदबाजों का बनाया ‘भूत’
Surrey vs Durham, Will Jacks Century: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का तूफानी ऑलराउंडर इन दिनों इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. सरे टीम के लिए इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोका और टीम का स्कोर 820 रन तक ले गया. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा था.

Surrey vs Durham, Will Jacks Century: आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने बड़े जोर-शोर से अपने खेमे में जोड़ा था. उसकी कीमत थी 5.25 करोड़. लेकिन ये खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. हालांकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई प्लेऑफ तक पहुंची थी. 18वें सीजन के 13 मैचों में सिर्फ 11 छक्के ठोकने वाले इस खिलाड़ी ने अब इंग्लैंड में गेंदबाजों का ‘भूत’ बना दिया है. उसने तूफानी शतक ठोका और अपनी टीम को 800 रनों के पार ले गया.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो विल जैक्स हैं, जो इन दिनों इंग्लैंड में सरे टीम के लिए कांउटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी टीम सरे का मुकाबला डरहम से द ओवल के मैदान पर चल रहा है. यह काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का 42वां मैच है, जिसमें सरे ने पहली पारी में 820 रन ठोक डाले. टीम को यहां तक पहुंचाने में जैक्स का अहम रोल रहा.
एक ट्रिपल सेंचुरी, 3 शतक लगे
दरअसल, सरे ने पहली पारी की शुरुआत बढ़िया अंदाज में की. पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई. फिर 108 रनों पर दूसरा विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने इतिहास रच दिया. सरे के लिए डॉम सिबली क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए. उन्होंने 475 गेंदों पर 305 रन किए. फिर सैम कुरेन ने शतक जमाया और 124 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. इसके बाद डैन लॉरेंस ने भी बल्ले से तबाही मचाई और 149 गेंदों पर 178 रन कूट डाले. टीम ने 745 रनों पर सिबली का विकेट खो दिया था.
A record-breaking day at the Kia Oval! 🏡
Dom Sibley’s 10-hour 305, plus quickfire 100s from Dan Lawrence and Will Jacks, propelled Surrey to 820/9 declared, the biggest first-class total in the Club’s history over 180 years. 📈
🤎 | #SurreyCricket---Advertisement---— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
छठे नंबर पर बैटिंग करने आए थे जैक्स
जब सरे ने सिबली का विकेट खो दिया तो डरहम ने राहत की सांस ली थी. उसे लगा था यहां से लगा कि अब सरे टीम बिखर जाएगी, लेकिन उसे क्या पता था कि जैक्स अलग ही मूड के साथ बैटिंग करने आए हैं. छठे नंबर पर बैटिंग करने आए जैक्स ने तूफानी अंदाज दिखाया और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली.
A splendid 💯 from Will Jacks! 🧨
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
Fourth first-class ton for Jacksy and our fourth centurion of the innings. 🙌
Surrey are 800/7 in the 159th over.
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/MjDFYQyMkf
जैक्स तूफानी शतक के दम पर टूट गया 126 साल पुराना रिकॉर्ड
दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स ने महज 94 गेंदों में 118 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जैक्स के इस तूफानी शतक के दम पर सरे ने 820 रनों का आंकड़ा छुआ और 126 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. अब ये उसका काउंटी के इतिहास में सबसे बड़ा और चौथा टॉप टोटल स्कोर है. इस टीम ने आज से ठीक 126 साल पहले इसी मैदान पर समरसेट के खिलाफ 811 रन बनाए थे.
विल जैक्स ने आईपीएल 2025 में क्या किया था?
दाएं हाथ विल जैक्स आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा थे, उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी. उस सीजन एक शतक भी ठोका था. फिर जब 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ तो एमआई की टीम ने उन्हें 5.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया. इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए निराश किया. कुल 13 मैचों में 135.47 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने ढूंढ लिया जीत का फॉर्मूला! 3 खिलाड़ियों की एंट्री से टीम इंडिया होगी सॉलिड