IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सीएसके को रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीजन की लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में भी टीम रन चेज में पिछड़ गई और खासकर से टीम की फील्डिंग बहुत ही खराब रही. सीएसके की खराब फील्डिंग के चलते ही पंजाब की टीम 200 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर पाई. टीम ने मैच में 4 कैच छोड़े और जिन बल्लेबाजों के कैच छूटे उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों की बारिश कर दी. हार के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी नाराज नजर आए और उन्होंने इसके लिए स्टेडियम की लाइट को भी जिम्मेदार माना है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
🚨 PUNJAB KINGS DEFEATED CSK AT NEW CHANDIGARH STADIUM 🚨 pic.twitter.com/TzLTpPZluF
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
हार से निराश दिखे कोच फ्लेमिंग
इस सीजन में सीएसके के खराब प्रदर्शन से हर कोई निराश नजर आ रहा है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी मैच के बाद माना की इस मैच में टीम की फील्डिंग बेहद ही खराब रही. उन्होंने कहा, ‘ये सीजन मेरे लिए बहुत ही परेशान करने वाला रहा. आज के मैच में कैचिंग बहुत खराब रही लेकिन ये दोनों टीमों की तरफ से था. पता नहीं शायद मैदान की लाइट में ही कुछ था मैं कुछ कह नहीं सकता लेकिन ये हमारे लिए चिंता का विषय है.’
CSK have already dropped 12 catches this season 😳 pic.twitter.com/X8IGJFYA63
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 8, 2025
दो बार कैच छूटे तो जड़ा शतक
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में प्रियांश आर्य ने शानदार शतक जड़ा. इस दौरान दो बार उनके कैच छोड़े गए. मैच के पहले ही ओवर में खलील ने उनका कैच छोड़ दिया और इसके बाद मुकेश चौधरी ने 12वें ओवर में भी कैच टपकाया. इसका पूरा फायदा उठाते हुए प्रियांश ने 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली.
Indian T20i CAPTAIN Suryakumar Yadav's Instagram story for Priyansh Arya. ❤️ pic.twitter.com/jzDdV0JFTi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
इसके अलावा भी सीएसके ने फील्ड में शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस के कैच भी छोड़े. शशांक सिंह ने भी टीम के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली. पंजाब के बल्लेबाजों ने लगातार विकेट गिरने के बाद भी मिडिल ओवरों में रनों का सिलसिला रुकने नहीं दिया और इसमें शशांक का अहम योगदान रहा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK से जीत के बाद भी मुश्किलों में फंसे ग्लेन मैक्सवेल, BCCI ने ठोका जुर्माना