Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने 12 साल के इंतजार के बाद एक बार से इतिहास को दोहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम में शामिल युवा से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. इसी के चलते टीम इंडिया खिताब को जीत पाने में कामयाब नजर आई. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा भी इस पूरे टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीता. आईसीसी की तरफ से भी इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आईसीसी की तरफ से किन खिलाड़ियों को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है.
Kohli & Rohit raising the Champions Trophy title. 🥹 pic.twitter.com/vTHTozzXbq
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
रचिन रविंद्र को मिला गोल्डन बैट का अवॉर्ड
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इंजरी के साथ टूर्नामेंट में एंट्री करने वाले रचिन ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेलते हुए 263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 65.75 का रहा. सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से उन्हें गोल्डन बैट के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया है.
Please take a moment to appreciate the greatness of Rachin Ravindra.
Came in injured, missed a game, yet finished as the tournament's highest run-scorer with 3 wickets. Showed up on the big stage in his first Champions Trophy. Just the start of something special in both 🖤 & 💛 pic.twitter.com/6kBULJ9UWK---Advertisement---— Yash (@yxshh27) March 9, 2025
गोल्डन बॉल से सम्मानित हुए मैट हेनरी
न्यूजीलैंड की टीम को भले ही फाइनल के मुकाबले में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है. तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेलते हुए 10 विकेट झटके हैं. बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ही उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
We all are happy with matt henry’s absense but this guy is a phillips level fielder!!!
— AnishCSK💛 (@TheAnishh) March 9, 2025
Kiwi Fielding web in Dubai loading!!!pic.twitter.com/PMMcrMTYtZ
रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
– Just lost 1 match in CWC 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
– Unbeaten in T20I WC 2024.
– Unbeaten in CT 2025.
CAPTAIN ROHIT SHARMA FOR YOU. 🇮🇳 pic.twitter.com/QjL2toWgpt
फाइनल के मुकाबले में रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी टीम इंडिया की जीत में अहम साबित हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: जश्न हो तो ऐसा, टीम इंडिया का गंगनम स्टाइल, 12 साल पुरानी फिर हुई ताजा