---Advertisement---

क्रिकेट

‘मेरे करियर को बर्बाद कर दिया…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PCB पर लगाया भेदभाव का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में उनके साथ बहुत भेदभाव हुआ, जिसके चलते उनका करियर बर्बाद हो गया.

Pakistan
Pakistan

Danish Kaneria on his Cricket Career Destroy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर अपने ही देश और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनेरिया का कहना है कि पाकिस्तान में उनके साथ बहुत भेदभाव हुआ, जिसकी वजह से उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया. बुधवार को ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा’ पर हुए एक कार्यक्रम में दानिश कनेरिया ने हिस्सा लिया और अपनी बात खुलकर रखी.

हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाले कनेरिया ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में समान अधिकार और सम्मान नहीं मिला. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा बयान दिया हो, इससे पहले भी वो PCB और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले भेदभाव पर खुलकर बोलते रहे हैं.

---Advertisement---

दानिश कनेरिया ने लगाया भेदभाव का आरोप

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बुधवार को अमेरिका में ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा’ पर आयोजित कांग्रेस की ब्रीफिंग में हिस्सा लिया. इस दौरान ANI से बातचीत में उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. कनेरिया ने कहा, “हम यहां इकट्ठा हुए ताकि अपने अनुभव साझा कर सकें और बता सकें कि हमने किस तरह भेदभाव का सामना किया.”

---Advertisement---

उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी पाकिस्तान में भेदभाव झेला, जिससे मेरा करियर बर्बाद हो गया. मुझे कभी समान मूल्य और सम्मान नहीं मिला. यहां आने वाले सभी लोगों ने अपने साथ हुए भेदभाव पर खुलकर बात की और बताया कि पाकिस्तान ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया.”


दानिश कनेरिया का क्रिकेटर करियर

गौरतलब है कि दानिश कनेरिया, अनिल दलपत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे. कनेरिया ने साल 2000 से 2010 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान अपने करियर में उन्होंने 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले. 61 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 261 विकेट हासिल किए थे, जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 77 रन देकर 7 विकेट लेना रहा. वहीं, 18 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए दानिश ने 15 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें- WPL 2025 Eliminator MI-W vs GG-W: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts