---Advertisement---

क्रिकेट

दिग्वेश राठी से ज्यादा ‘बद्तमीज़ी’ दिखा चुके हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, दिग्गज ने BCCI को दी नसीहत?

IPL 2025 में LSG के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी का 'नोटबुक सेलिब्रेशन' जितना मशहूर हो रहा है, उतना ही विवादों में भी आ गया है. अब तक दो बार IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए दिग्वेश पर जुर्माना लग चुका है. लेकिन दिग्वेश के इसी बर्ताव पर अब उन्हें एक दिग्गज का समर्थन भी मिल गया है. जिसने उल्टा बीसीसीआई को ही नसीहत दे दी है. पढ़ें पूरी खबर …

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्ट का विकेट लेने के बाद, एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते सुर्खियों में आए थे. तो अब केकेआर के खिलाफ सुनील नारायण का विकेट लेने के बाद उनका फिर से ‘नोटबुक’ निकालना बीसीसीआई को नाराज़ कर गया. पिछली बार 25% मैच फीस जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट मिला तो दूसरी गलती पर 50% मैच फीस की कटौती और 2 अतिरिक्त डिमेरिट प्वाइंट की सज़ा मिली. लेकिन अब इस मामले में दिग्वेश को समर्थन मिल गया है.

दिग्गज ने समर्थन में उठाई आवाज़

दरअसल, दिग्वेश के सेलिब्रेशन पर टिप्पणी करते हुए न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने अपनी राय दी है. डूल ने दिग्वेश के जश्न को ना सिर्फ जायज़ बताया है बल्कि उन्हें सज़ा सुनाने वाली BCCI को भी आड़े हाथों लिया है. साइमन डूल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘उस जुर्माने की रकम तो टीम को भरनी चाहिए. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, मुझे ये सेलिब्रेशन शानदार लगता है, इसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगा.

मैंने तो सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को इससे कहीं ज़्यादा बुरा करते देखा है. सामने आकर, अति आक्रामकता दिखाते हुए. फिर भी उन पर कोई जुर्माना नहीं लगता. यहां एक युवा खिलाड़ी को सबक सिखाने की कोशिश हो रही है, जबकि वो तो बस अपनी नोटबुक में कुछ लिखने का नाटक कर रहा है!’

---Advertisement---

क्या विराट की बात कर रहे हैं डूल?

डूल ने किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद विराट कोहली वो भारतीय क्रिकेटर हो सकते हैं जो मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि जिस नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर दिग्वेश चर्चा में है उनसे पहले वैसा ही मेलबर्न एक दूसरे मैच में विराट कोहली ने भी दिखाया था. हालांकि, विराट का दिखाया वो अंदाज़ पहली नहीं बल्कि जवाबी प्रतिक्रिया थी.

क्या BCCI दिखा रही दोहरा मापदंड?

यह सवाल अब ज़ोर पकड़ता जा रहा है कि क्या BCCI युवाओं और सीनियर्स के साथ अलग-अलग व्यवहार कर रही है? डूल की मानें को दिग्वेश पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है, जबकि टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी ऐसे सेलिब्रेशन और एग्रेसन के लिए बचते रहे हैं. सच्चाई जो भी एक हकीकत ये है कि विवादों के बीच भी दिग्वेश का प्रदर्शन शानदार रहा है. वो एलएसजी की गेंदबाज़ी में मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं. मुंबई के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मैच में किफायती स्पेल के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गए थे.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या CSK की लगातार चौथी हार के पीछे गौतम गंभीर का हाथ? इस युवा खिलाड़ी को मिला हेड कोच का साथ! 

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का साया? BCCI ने सभी टीमों को किया अलर्ट

आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग को लेकर BCCI ने फ्रेंचाइजी मालिकों, खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों और यहाँ तक कि कमेंटेटरों को भी अलर्ट कर दिया है.

View All Shorts