IPL 2025: पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्ट का विकेट लेने के बाद, एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते सुर्खियों में आए थे. तो अब केकेआर के खिलाफ सुनील नारायण का विकेट लेने के बाद उनका फिर से ‘नोटबुक’ निकालना बीसीसीआई को नाराज़ कर गया. पिछली बार 25% मैच फीस जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट मिला तो दूसरी गलती पर 50% मैच फीस की कटौती और 2 अतिरिक्त डिमेरिट प्वाइंट की सज़ा मिली. लेकिन अब इस मामले में दिग्वेश को समर्थन मिल गया है.
A Fined Celebration 🚨
~ Digvesh Rahi fined 1.87 lakhs inr vs PBKS
~ Digvesh Rahi fined 3.75 lakhs inr vs MI
👉🏻 BTW, Digvesh Rathi was bought by LSG for 30 lakhs inr and now 5.62 lakhs inr alredy fined for his celebration 😅#LSGvsMIpic.twitter.com/3xWCiIugfT---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 5, 2025
दिग्गज ने समर्थन में उठाई आवाज़
दरअसल, दिग्वेश के सेलिब्रेशन पर टिप्पणी करते हुए न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने अपनी राय दी है. डूल ने दिग्वेश के जश्न को ना सिर्फ जायज़ बताया है बल्कि उन्हें सज़ा सुनाने वाली BCCI को भी आड़े हाथों लिया है. साइमन डूल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘उस जुर्माने की रकम तो टीम को भरनी चाहिए. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, मुझे ये सेलिब्रेशन शानदार लगता है, इसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगा.
मैंने तो सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को इससे कहीं ज़्यादा बुरा करते देखा है. सामने आकर, अति आक्रामकता दिखाते हुए. फिर भी उन पर कोई जुर्माना नहीं लगता. यहां एक युवा खिलाड़ी को सबक सिखाने की कोशिश हो रही है, जबकि वो तो बस अपनी नोटबुक में कुछ लिखने का नाटक कर रहा है!’
Simon Doull unhappy with LSG spinner Digvesh Singh Rathi getting fined twice for his 'notebook' celebration.#IPL2025 #LSG #DigveshRathi pic.twitter.com/WkdbcXeqvx
— Circle of Cricket (@circleofcricket) April 9, 2025
क्या विराट की बात कर रहे हैं डूल?
डूल ने किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद विराट कोहली वो भारतीय क्रिकेटर हो सकते हैं जो मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि जिस नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर दिग्वेश चर्चा में है उनसे पहले वैसा ही मेलबर्न एक दूसरे मैच में विराट कोहली ने भी दिखाया था. हालांकि, विराट का दिखाया वो अंदाज़ पहली नहीं बल्कि जवाबी प्रतिक्रिया थी.
Then – Virat Kohli
— CricXtasy (@CricXtasy) April 1, 2025
Now – Digvesh Rathi
The notebook celebration is back 📓😂#LSGvsPBKS pic.twitter.com/1zBN4AVeS9
क्या BCCI दिखा रही दोहरा मापदंड?
यह सवाल अब ज़ोर पकड़ता जा रहा है कि क्या BCCI युवाओं और सीनियर्स के साथ अलग-अलग व्यवहार कर रही है? डूल की मानें को दिग्वेश पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है, जबकि टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी ऐसे सेलिब्रेशन और एग्रेसन के लिए बचते रहे हैं. सच्चाई जो भी एक हकीकत ये है कि विवादों के बीच भी दिग्वेश का प्रदर्शन शानदार रहा है. वो एलएसजी की गेंदबाज़ी में मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं. मुंबई के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मैच में किफायती स्पेल के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या CSK की लगातार चौथी हार के पीछे गौतम गंभीर का हाथ? इस युवा खिलाड़ी को मिला हेड कोच का साथ!