DPL 2025 के ऑक्शन में उतरेंगे भविष्य के ‘कोहली’ और ‘सहवाग’, पैसों की होगी जमकर बरसात!
DPL 2025: क्रिकेट में कोहली और सहवाग का नाम दिग्गजों में शुमार है. अब इन दोनों की अगली पीढ़ी इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में इन दिग्गजों की अगली पीढ़ी आने को तैयार है. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025 Auction: भारतीय क्रिकेट में जब भी विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम लिया जाता है, तो फैंस की आंखों में चमक और दिलों में गर्व की लहर दौड़ जाती है. अब वही गर्व, वही उम्मीदें उनकी अगली पीढ़ी से भी जुड़ने लगी हैं. इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के लिए ड्राफ्ट में दो ऐसे नाम शामिल हैं जो न सिर्फ अपनी प्रतिभा से बल्कि अपनी विरासत से भी चर्चा में हैं. हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनका नाम आर्यवीर कोहली और आर्यवीर सहवाग है.
क्रिकेट में उतर रहे दो दिग्गज की अगली पीढ़ी
15 वर्षीय आर्यवीर कोहली, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के भतीजे हैं. वह विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं. दिलचस्प बात यह है कि आर्यवीर भी उसी कोच के सानिध्य में क्रिकेट का गुड़ सीख रहे हैं जिन्होंने विराट कोहली को गढ़ा था. इनका नाम राजकुमार शर्मा है. वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे यह लेग स्पिनर पिछले सीजन दिल्ली अंडर-16 टीम के लिए भी चुने गए थे और इस बार DPL की नीलामी में उन्हें C कैटेगरी में रखा गया है.
‘नवाब’ की विरासत संभालते आर्यवीर और वेदांत
दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी दिल्ली प्रीमियर लीग ड्राफ्ट का हिस्सा हैं. 17 वर्षीय आर्यवीर ने दिल्ली अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 297 रन की विशाल पारी खेली थी. उनकी यह धमाकेदार पारी अब भी दिल्ली क्रिकेट गलियारों में गूंजती है. उन्हें B कैटेगरी में रखा गया है, जबकि उनके छोटे भाई वेदांत सहवाग, जो एक ऑफ स्पिनर हैं, उन्हें C कैटेगरी में शामिल किया गया है. वेदांत भी दिल्ली अंडर-16 टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
डीपीएल के जरिए उभर रहे नए सितारे
पिछले साल DPL के जरिए ही कई ऐसे युवा सितारें सामने आए थे. इन सबमें सबसे बड़ा नाम प्रियांश आर्य का रहा है. उन्होंने एक मुकाबले में एक ही ओवर में छह छक्के जड़े थे. इस मुकाबला में उन्होंने 120 रन बनाए थे. इसके बाद वो क्रिकेट एक्सपर्ट्स की नजरों में आए थे. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा निलामी में प्रियांश को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में 17 मुकाबलों में 475 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए धमाल मचाने वाले दिग्वेश राठी भी दिल्ली प्रीमियर लीग के ही खोज हैं.
ये भी पढ़ें:- एजबेस्टन में संभलकर Team India, कमजोर कड़ी पर इंग्लैंड करेगा फिर प्रहार, एक तस्वीर ने मचाई खलबली!