---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: कभी कहा था स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड, अब ऋषभ पंत के फैन हुए गावस्कर, तारीफ में कहे ये 3 शब्द

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही लीड्स में शतक ठोका तो दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ में 3 शब्द कहे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गावस्कर ने पंत की खिंचाई की थी.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ENG vs IND: इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर है. पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले मैदान चल रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया को दीवाना बना दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 146 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा. जैसे ही पंत ने अपना शतक पूरा किया, पूरे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई. भारतीय फैंस के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी खुद को पंत की तारीफ किए बिना रोक नहीं पाए.

कभी आलोचना की थी, अब तारीफ में बांधे पुल

ये वही गावस्कर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत की खूब आलोचना की थी. जब पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए तो गावस्कर ने लाइव कॉमेंट्री के दौरान ‘स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड’ कहा था. उनका ये बयान खूब वायरल हुआ था. अब जब पंत ने इंग्लैंड में शानदार तक बनाया तो गावस्कर बेहद खुश हुए. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा ‘सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब.’ अब गावस्कर का यह बयान सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है.

---Advertisement---

छक्के से पूरा किया शतक

ऋषभ पंत 99 पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने छक्के से शतक पूरा किया. जैसे ही पंत ने अपना शतक पूरा किया तो लीड्स का हेडिंग्ले मैदान भारतीय फैंस के नारों से गूंज उठा. पंत ने इस पारी में संयम और आक्रामकता का जबरदस्त संतुलन दिखाया. ड्रेसिंग रूप में सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और पंत को सम्मान दिया.

---Advertisement---

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक, तोड़ दिया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

इस पारी के दम पर पंत ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला खूब चलता है. अपने करियर के 7 में से 4 शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं. पंत ने कुल 134 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दम पर पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे. पंत 7 शतकों के साथ नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में हैं. पहली पारी में तीन खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) पंत (134) के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 454 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4 शिकार किए हैं.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND Day 2 Live Score: भारत ने पहले सेशन में गंवाए 4 विकेट, गिल-पंत लौटे पवेलियन, लंच तक स्कोर 450/7

Rishabh Pant Century: छक्के से शतक, इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने गर्दा उड़ाया, तोड़ दिया कैप्टन कूल का ये खास रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.