ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड में गरज रहा गिल का बल्ला, लीड्स के बाद एजबेस्टन में ठोकी सेंचुरी
ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक ठोक दिया. उन्होंने लीड्स के बाद बैक टू बैक शतक ठोककर नया कीर्तिमान बना लिया. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 2nd Test, Shubman Gill Century: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ दिए हैं. लीड्स के बाद अब एजबेस्टन में भी गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोककर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. यह गिल का इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और भारत के लिए कुल सातवां टेस्ट शतक है.
HUNDRED in Headingley 💯
HUNDRED in Edgbaston 💯
Captain Shubman Gill gets his 7th Test Century 🤩
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/tiMIKgi0k0---Advertisement---— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
199 गेंदों में पूरा किया शतक
टीम इंडिया के दो विकेट गिरने के बाद गिल बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे. उन्होंने शुरुआत से ही संयम दिखाते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने सबसे पहले 128 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके लगाए.

लीड्स में भी खेली थी शतकीय पारी
इससे पहले कप्तान गिल ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़ा था. उस मैदान पर उन्होंने 227 गेंदों का सामना करते हुए 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और एक छक्का निकला था. हालांकि, इस मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
HUNDRED from the Skipper! 💯
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
First match as Test Captain and Shubman Gill has scored a sublime century! 👏👏
His 6th Ton in Test cricket 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/CVTE7wK2g0
शुभमन गिल का टेस्ट करियर
शुभमन गिल ने भारत के लिए साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 62 इनिंग में 2118 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में गिल ने अब तक 7 शतक लगाए हैं, जिसमें से 4 शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. बतौर कप्तान गिल की ये दूसरी सेंचुरी है.

ये भी पढ़ें:- Vaibhav Suryavanshi ने उड़ाए इंग्लैंड के होश, 31 गेंदों में ठोके 86 रन, लेकिन इस बात की रह गई कसक