इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. मैच के पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. 608 रनों के लक्ष्या पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिया.
🚨 HISTORY CREATED BY CAPTAIN SHUBMAN GILL & HIS TEAM 🚨INDIA WON THE TEST MATCH AT EDGBASTON FOR THE FIRST TIME IN HISTORY 🇮🇳 pic.twitter.com/Htba0bXk1w— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत ने खत्म किया एजबेस्टन का सूखा, इंग्लैंड को 336 रनों से चटाई धूल
ENG vs IND 2nd Test, Day 5 Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टूस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. टीम इंडिया के पास आज इतिहास रचने का मौका है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें...

ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज रिजल्ट वाला दिन है यानी आज मैच का पांचवां दिन है. इंग्लैंड की टीम 608 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है. आज उन्हें जीत के लिए 536 रन और बनाने होंगे, वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72/3 बना लिए थे. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे और भारत ने 180 रनों की लीड मिली. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा.
इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर गया है और भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. रविंद्र जडेजा ने जोश टंश बोल्ड किया. टंग ने 29 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर सिराज को कैच थमा बैठे.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आकाश दीप ने पांच विकेट हॉल हासिल कर लिया है. आकाश ने जेमी स्मिथ के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया. स्मिथ 99 गेंदों पर 88 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसी के साथ इंग्लैंड ने 226 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिया है.
भारत को 7वीं सफलता भी मिल गई है. प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को बोल्ड कर दिया है. वोक्स 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने 204 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड अभी जीत के लिए 404 रन बनाने हैं, जबकि भारत को तीन विकेट चटकाने हैं.
पांचवें दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत लिए 455 रन और बनाने हैं. वहीं, भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट चटकाने हैं. लंच से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स को 33 रन के निजी स्कोर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई.
पहले सेशन में जल्द ही दो विकेट गंवाने के बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी संभाल रखी है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. स्टोक्स और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कंप्लीट कर ली है. स्टोक्स 33 और स्मिथ 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
आकाशदीप ने भारत को एक और सफलता दिला दी है. उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट किया. ब्रूक 31 गेंदों पर 23 रन बनाए. इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.
आकाशदीप ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. उन्होंने ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर किया है. पोप 50 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने 84 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है.
एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश के कारण ओवरों में कटौती की गई है. आखिरी दिन 80 ओवर का ही खेल होगा पहले सेशन एक घंटा 50 मिनट का होगा.
बर्मिंघम में कुछ ही मिनटो के बाद बारिश ने फिर से दस्तक दे दी है. मैदान पर कवर्स फिर से लौट आए हैं.
The wait continues! ⌛️With a slight drizzle, we are expecting a further delay in the start of play. Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7#teamindia | #engvind pic.twitter.com/S6D0F70Bit
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
बर्मिंघम में बारिश रुक गई है. ग्राउंड से कवर हटा लिए गए हैं. अब जल्द ही मैच शुरू किया जा सकता है.
GOOD NEWS:- Some of the Covers are coming off at Edgbaston. [Amit Shah from RevSportz] pic.twitter.com/H8utrFFPfH
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
बर्मिंघम में तेज बारिश शुरू हो गई है. बारिश के कारण पांचवें और निर्णायक दिन का खेल रूका हुआ है.
बर्मिंघम से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. वहां पर एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.
It’s now raining cats and dogs in Birmingham ☔️👀#engvind pic.twitter.com/9SbHcRxTY3
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 6, 2025
बर्मिंघम से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. आज सुबह में यहां पर बारिश हुई थी. लेकिन अब मैदान पर धूप निकल आई है. खेल शुरू होने में अभी करीब एक घंटे का समय है.
🚨 THE SUN IS SHINNING AT EDGBASTON 🚨#engvindpic.twitter.com/pIXrUCNz4B
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 6, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. मुकाबला काफी रोमांचक होने वाली है. क्योंकि टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती होगी,