---Advertisement---

 
क्रिकेट
live

ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत ने खत्म किया एजबेस्टन का सूखा, इंग्लैंड को 336 रनों से चटाई धूल

ENG vs IND 2nd Test, Day 5 Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टूस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. टीम इंडिया के पास आज इतिहास रचने का मौका है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें...

Ind vs ENG
Ind vs ENG

ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज रिजल्ट वाला दिन है यानी आज मैच का पांचवां दिन है. इंग्लैंड की टीम 608 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है. आज उन्हें जीत के लिए 536 रन और बनाने होंगे, वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72/3 बना लिए थे. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे और भारत ने 180 रनों की लीड मिली. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा.

---Advertisement---

21:43 (IST) 6 Jul 2025
भारत ने जीता एजबेस्टन टेस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. मैच के पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. 608 रनों के लक्ष्या पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिया.

🚨 HISTORY CREATED BY CAPTAIN SHUBMAN GILL & HIS TEAM 🚨INDIA WON THE TEST MATCH AT EDGBASTON FOR THE FIRST TIME IN HISTORY 🇮🇳 pic.twitter.com/Htba0bXk1w— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
21:26 (IST) 6 Jul 2025
भारत को मिली नौवीं सफलता

इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर गया है और भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. रविंद्र जडेजा ने जोश टंश बोल्ड किया. टंग ने 29 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर सिराज को कैच थमा बैठे.

20:53 (IST) 6 Jul 2025
आकाश दीप ने खोल पंजा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आकाश दीप ने पांच विकेट हॉल हासिल कर लिया है. आकाश ने जेमी स्मिथ के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया. स्मिथ 99 गेंदों पर 88 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसी के साथ इंग्लैंड ने 226 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिया है.

20:33 (IST) 6 Jul 2025
भारत को मिली 7वीं सफलता

भारत को 7वीं सफलता भी मिल गई है. प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को बोल्ड कर दिया है. वोक्स 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने 204 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड अभी जीत के लिए 404 रन बनाने हैं, जबकि भारत को तीन विकेट चटकाने हैं.

19:08 (IST) 6 Jul 2025
लंच तक इंग्लैंड ने गंवाए 6 विकेट

पांचवें दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत लिए 455 रन और बनाने हैं. वहीं, भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट चटकाने हैं. लंच से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स को 33 रन के निजी स्कोर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई.

19:00 (IST) 6 Jul 2025
150 के पार इंग्लैंड का स्कोर

पहले सेशन में जल्द ही दो विकेट गंवाने के बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी संभाल रखी है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. स्टोक्स और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कंप्लीट कर ली है. स्टोक्स 33 और स्मिथ 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17:38 (IST) 6 Jul 2025
इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

आकाशदीप ने भारत को एक और सफलता दिला दी है. उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट किया. ब्रूक 31 गेंदों पर 23 रन बनाए. इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

17:24 (IST) 6 Jul 2025
आकाशदीप ने पोप को किया चलता

आकाशदीप ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. उन्होंने ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर किया है. पोप 50 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने 84 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है.

17:14 (IST) 6 Jul 2025
आखिरी दिन का खेल शुरू

एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश के कारण ओवरों में कटौती की गई है. आखिरी दिन 80 ओवर का ही खेल होगा पहले सेशन एक घंटा 50 मिनट का होगा.

16:45 (IST) 6 Jul 2025
फिर शुरू हुई बारिश

बर्मिंघम में कुछ ही मिनटो के बाद बारिश ने फिर से दस्तक दे दी है. मैदान पर कवर्स फिर से लौट आए हैं.

16:38 (IST) 6 Jul 2025
कब शुरू होगा मैच?

बर्मिंघम में बारिश रुक गई है. ग्राउंड से कवर हटा लिए गए हैं. अब जल्द ही मैच शुरू किया जा सकता है.

15:26 (IST) 6 Jul 2025
ENG vs IND 2nd Test Day 5: बारिश के कारण मैच में देरी

बर्मिंघम में तेज बारिश शुरू हो गई है. बारिश के कारण पांचवें और निर्णायक दिन का खेल रूका हुआ है.

15:08 (IST) 6 Jul 2025
ENG vs IND 2nd Test Day 5: बर्मिंघम में बारिश शुरू

बर्मिंघम से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. वहां पर एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.

14:36 (IST) 6 Jul 2025
ENG vs IND 2nd Test Day 5: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

बर्मिंघम से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. आज सुबह में यहां पर बारिश हुई थी. लेकिन अब मैदान पर धूप निकल आई है. खेल शुरू होने में अभी करीब एक घंटे का समय है.

🚨 THE SUN IS SHINNING AT EDGBASTON 🚨#engvindpic.twitter.com/pIXrUCNz4B

— England's Barmy Army 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🎺 (@TheBarmyArmy) July 6, 2025

14:02 (IST) 6 Jul 2025
ENG vs IND 2nd Test Day 5: नतीजे वाला दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. मुकाबला काफी रोमांचक होने वाली है. क्योंकि टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती होगी,

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.