Rishabh Pant: दूसरे टेस्ट में इतिहास रचेंगे ऋषभ पंत? ये काम करते ही होगी ब्रैडमैन-द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री
Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को बर्मिंघम के एस्बेस्टन मैदान पर शुरू होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत इतिहास रच सकते हैं.

Rishabh Pant: ऋषभ पंत…इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया भले ही पहला मैच हार गई हो, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया. पंत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर करियर का 7वां शतक जमाया और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ठोकने वाले विकेटकीपर बैटर बने हैं. अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से होगा. इस मुकाबले में भी पंत के पास रिकॉर्ड की बारिश करने का बढ़िया मौका रहने वाला है. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पंत अब दुनिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
लगातार तीसरा शतक पूरा कर सकते हैं पंत
बाएं हाथ के स्टार बैटर ऋषभ पंत अगर बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक ठोक देते हैं तो वह इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा करते ही वो डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, वॉरेन बार्डस्ले, चार्ल्स जॉर्ज मैकार्टनी, डेरिल मिचेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
लीड्स में दिखा था पंत का विकराल रूप
इससे पहले पंत ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी जमाई थी. लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बैटिंग का नजारा पेश किया था. उन्होंने पहली पारी में 134 जबकि दूसरी इनिंग में 118 रन कूटे थे.
Six centuries and zero wins.
India have never won an away Test when Rishabh Pant has scored a hundred 🤯#RishabhPant #ENGvIND pic.twitter.com/fvEvjcQo1E---Advertisement---— Wisden (@WisdenCricket) June 27, 2025
राहुल द्रविड़ ने ठोकी थी लगातार तीन सेंचुरी
राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन टेस्ट शतक ठोके थे. राहुल द्रविड़ ने तब नॉटिंघम में 115 रन, लीड्स में 148 रन और ओवल में 217 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत का इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड
इंग्लैंड में ऋषभ पंत के टेस्ट आंकड़े बढ़िया हैं. साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 5 शतकों के साथ 46.95 की औसत से 1033 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर उनके नाम 9 टेस्ट मैचों में 4 सेंचुरी के साथ 763 रन दर्ज हैं.
धोनी से आगे निकल चुके हैं पंत
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 44 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 44.44 की औसत से 3200 रन किए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक और 15 फिफ्टी निकलीं. उनका बेस्ट स्कोर 159 रन है. वहीं एमएस धोनी ने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन किए थे. धोनी के नाम 6 शतक हैं, जबकि पंत 7 शतकों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं.