ENG vs IND: एजबेस्टन में जायसवाल का धमाका, तेंदुलकर-गावस्कर समेत कई दिग्गजों से निकले आगे
ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इस छोटी सी पारी दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND, Yashasvi Jaiswal Record: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. तीसरे दिन जैसे ही उन्होंने 10 रन पूरे किए, वो भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली. जायसवाल ने 40वीं इनिंग में ये कारनामा किया. इसी के साथ उन्होंने विजय हजारे, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कई अन्य भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
Fastest 2000 runs for India in Test Cricket History:
Yashasvi Jaiswal – 40* innings.
Rahul Dravid – 40 innings.
Virender Sehwag – 40 innings. pic.twitter.com/LnrBHYlfg8---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 4, 2025
सबसे कम उम्र में 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
उम्र के हिसाब से देखें तो वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. तेंदुलकर ने 23 वर्ष 188 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं उनसे आगे पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 वर्ष 330 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.
इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल का ये पहला इंग्लैंड दौरा है. उन्होंने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच की 4 इनिंग में 55 के एवरेज और 73.58 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं. उनके ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 40 इनिंग में उनके नाम 2018 रन दर्ज है. जिसमें 5 शतक, 11 अर्धशतक और दो दोहरा शतक भी शामिल है.
क्या एजबेस्टन में इतिहास रचेगी टीम इंडिया?
एजबेस्टन टेस्ट में अब तक तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत की पहली पारी (587 रन) के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए. तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 13 ओवर में यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं और पहली पारी में मिली 180 रनों के बढ़त के आधार पर 244 रनों की लीड ले ली है. चौथे दिन केएल राहुल (28*) और करुण नायर (7*) रन से आगे खेलना शुरू करेंगे. अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस मैदान पर जीत दर्ज करेगी? तो इसका सीधा सा जवाब है कि चौथे दिन के खेल के बाद ये पता चल पाएगा कि भारत इस मैदान पर पहली जीत दर्ज करेगी या अभी और इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘संकट मोचक’ बनी ब्रूक-स्मिथ की जोड़ी, भारत के खिलाफ ऐतिहासिक साझेदारी कर धवस्त किया ये महारिकॉर्ड