ENG vs IND: भारत से मिली करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, शुभमन गिल को लेकर कह दी ये बात
ENG vs IND Ben Stokes: भारत के खिलाफ एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने हार की असली वजह बताई. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. रविवार (06 जुलाई) को टीम इंडिया ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार की असली वजह बताई. उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल का भी नाम लिया.
मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद ये हार की वजह बताते हुए ये माना है कि एजबेस्टन की पिच उनकी टीम के अनुकुल नहीं थी.
🗣 "It ended up being more of a subcontinent pitch."
— Test Match Special (@bbctms) July 6, 2025
Ben Stokes thinks the Edgbaston pitch didn't really suit his England side. #ENGvIND #BBCCricket pic.twitter.com/EnG7uZi6Az
बेन स्टोक्स ने किसे ठहराया जिम्मेदार?
स्टोक्स ने मैच के दो मोमेंट को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें 200/5 पर रोक दिया था, लेकिन इसके बाद जल्दी विकेट नहीं निकाल सके. अगर वहां पर हम कुछ और विकेट निकाल लेते तो मैच की दिशा बदल सकती थी.’ स्टोक्स ने माना कि भारत की पहली पारी में बड़े स्कोर के जवाब में जब इंग्लैंड की टीम 80/5 पर सिमट गई, तब से वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया था.
स्टोक्स ने गिल को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा, ‘मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा, पिच भारत के ज्यादा अनुकूल हो गई. हमें हर तरह की प्लानिंग करनी पड़ी, लेकिन जब सामने वाली टीम आप पर हावी हो और उसमें वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हों, तो वापसी करना वाकई कठिन होता है.’ स्टोक्स ने शुभमन गिल की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की. साथ ही उन्होंने माना कि लंबे समय तक फील्डिंग करने के बाद टीम की बॉडी और माइंड दोनों थक जाते हैं.
Not to be for England this week…
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2025
But you have to give credit to Shubman Gill and India 🇮🇳 pic.twitter.com/riE5CPC3vb
स्मिथ की भी की तारीफ
स्टोक्स ने मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने वाले जेमी स्मिथ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जेमी जब से टीम में आया है, उसने बैट और विकेटकीपिंग दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. उसका और हैरी का पार्टनरशिप गेम का बहुत खास हिस्सा था, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम से मजा आया.’
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुए आकाश दीप, बताया किसे समर्पित की जीत