ENG vs IND: दूसरे मुकाबले में स्टोक्स कराएंगे तूफानी बॉलर की एंट्री? 4 साल से नहीं खेला एक भी टेस्ट, आते ही मचा सकता है तबाही
ENG vs IND: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम में स्टार गेंदबाज की एंट्री हो सकती है. इस खिलड़ी ने 4 साल बाद फर्स्ट क्लास में वापसी की है. इस मैच के बाद वो इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 20 जून से लीड्स में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसका आज तीसरा दिन है. इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि दूसरे मैच से पहले इंग्लैंड टीम में एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री होने जा रही है, जो पिछले चार साल से एक भी मैच नहीं खेला है. इंग्लिश टीम में इस स्टार गेंदबाज की एंट्री से भारतीय टीम की टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि इंग्लैंड की तेज पिच पर इस गेंदबाज की धारदार गेंद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
इंग्लैंड टीम में वापसी से पहले आर्चर ने करीब 4 साल बाद प्रथम श्रेणी में कदम रखने का फैसला किया है. उन्हें ससेक्स टीम में जगह मिली है, जहां वो डरहम के खिलाफ आज से मैच खेलेंगे. माना जा रहा है कि इस मुकाबले के बाद वो टीम इंडिया के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम से जुड़ जाएंगे.
Ben Stokes says Jofra Archer is 'absolutely desperate' to play Test cricket again 🗣️ pic.twitter.com/i0buWfYEeo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2025
फर्स्ट क्लास में 4 साल बाद वापसी
आर्चर ने साल 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था. उसी साल उन्होंने आखिरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला था. अब चार साल बाद वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रख रहे हैं, वहीं भारत के खिलाड़ी होने वाले अगले मुकाबले में भी उनकी नेशनल टीम में वापसी हो सकती है. चोट के कारण वो लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वो वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 1st Test: ‘जब उन्होंने 100 रन बनाए तो…’, पोप के शतक को लेकर डकेट ने किया बड़ा खुलासा
कैसा रहा है जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर?
जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था. 2021 तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 13 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 3 की इकॉनमी से 42 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 1st Test: ‘सुजा दिया इसने यार मार…’, लीड्स में बल्लेबाजी के दौरान पंत ने ऐसा क्यों कहा?