---Advertisement---

 
क्रिकेट

विदेशी सरजमीं पर नहीं चलता गिल का जादू, SENA देशों के आंकड़े उड़ा रहे फैंस के होश

Team India Captaincy: क्रिकेट में SENA का मतलब है साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया. इन दिनों में शुभमन गिल का टेस्ट में कैसे रिकॉर्ड है, आइए जानते हैं...

Shubman Gill
Shubman Gill

Team India Captaincy:  शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. वो रोहित शर्मा की जगह लेने को तैयार हैं. इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की जरूरत है. गिल इस रेस में सबसे आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 या 24 मई को उनके नाम का ऐलान भी हो सकते हैं. पहले खबरें आई थीं कि ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह से चुनौती मिल रही है, लेकिन अब गिल चयनकर्ताओं की पहली पसंद बताए जा रहे हैं.

जिन शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने की चर्चा जोरों पर हैं. वो टेस्ट में अपनी काबिलियत के अनुसार अब तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. खासकर विदेशी सरजमीं पर गिल के आंकड़े अच्छे नहीं दिखते. आइए इस आर्टिकल में हम आपके लिए उनका टेस्ट में प्रदर्शन और सेना देशों में उनके आंकड़े बता रहे हैं.

---Advertisement---

सबसे पहले बात करते हैं शुभमन गिल के टेस्ट करियर की. इस खिलाड़ी ने अब तक 32 मैचों की 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक और 7 फिफ्टी निकलीं. गिल वनडे और टी20 में कमाल कर चुके हैं, इसलिए टेस्ट में उनके यह आंकड़े गिल की काबिलियत से मेल नहीं खाते. वनडे में गिल का औसत 59.04 जबकि टी20 में 30.42 का है. टेस्ट में गिल लगातार बढ़िया नहीं खेल पाए हैं.

शुभमन गिल का विदेश में सिर्फ 29.50 का औसत है…

टीम इंडिया का भावी कप्तानी कहे जाने वाले गिल विदेशी सरमजीं पर कुछ खास नहीं करपाए हैं. एक तरफ जहां घरेलू मैदानों पर उनकी बैटिंग का औसत 41.03 है. उन्होंने इस औसत से 1177 रन बनाए हैं. वहीं विदेशों में जाते ही इसमें भारी गिरवाट आती है.

---Advertisement---

विदेशी सरजमीं पर 1 भी शतक नहीं

विदेशी सरजमीं पर शुभमन गिल ने अब तक 13 मुकाबले खेले है, जिसमें उनका एवरेज 29.50 का रहा. गिल ने देश में जहां 4 शतक और 5 फिफ्टी जमाई हैं वहीं विदेशी सरजमीं पर एक भी शतक नहीं है. सिर्फ 2 फिफ्टी आई हैं. उनका बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक है. यह आंकड़े बताते हैं कि गिल को विदेशी सरजमीं पर रनों की बारिश करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. कुल मिलाकर 13 टेस्ट में वो 649 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका औसत 29.50 का रहा है, यहां आंकड़े फैंस के होश उड़ा रहे हैं.

कैसा है विदेशी टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड?

1. ऑस्ट्रेलिया– गिल ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 6 मैचों की 11 पारियों में 35.20 की औसत से 352 रन बनाए हैं. 2024-25 की बीजीटी में वो पांच पारियों में 31, 28, 1, 20, 13 का स्कोर ही कर सके थे और पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.

2. इंग्लैंड– गिल ने इस देश में अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 14.66 की निराशाजनक औसत से केवल 88 रन बनाए हैं. हाई स्कोर 28 रन है.

3. दक्षिण अफ्रीका- इस देश में गिल ने 2 मैचों की 4 पारियों में 18.50 की औसत से 74 रन बनाए हैं. हाई स्कोर 36 रहा है. वहीं न्यूजीलैंड में एक भी टेस्ट नहीं खेला. 

ये भी पढ़ें: BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम, अब ओलंपिक में बसरेंगे मेडल?

James Anderson returns: संन्यास के बाद मैदान पर उतरेगा 42 साल का दिग्गज, इस टीम में मिला मौका

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.