England New ODI Captain: इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट टीम इस वक्त बिना कप्तान के है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली हार के बाद जोस बटलर ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब नए कप्तान की तलाश की जा रही है. इस पद के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम सबसे आगे चल रहा है. ये वही स्टोक्स हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर चौंकाया था, हालांकि उन्होंने अपने इस फैसले से यूटर्न ले लिया था और अब वो कप्तान बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पुरुष क्रिकेट निदेशक रॉब की ने बेन स्टोक्स को वनडे कप्तानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताया है. रॉब की ने कहा ‘बेन स्टोक्स अब तक के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं, उन्हें इस भूमिका के लिए नजरअंदाज करना मूर्खता होगी. हमारा उद्देश्य टीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनना है. उन्होंने यह भी कहा कि टी20 कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को सौंपी जा सकती है, रॉब के अनुसार, स्टोक्स की कप्तानी के तहत ब्रूक और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
Could Ben Stokes be considered for England ODI captaincy? Rob Key says "nothing is off the table" 🗣️ pic.twitter.com/mBpOC1o5Vm
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 7, 2025
फिलहाल कहां हैं बेन स्टोक्स?
बेन स्टोक्स ने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 2023 विश्व कप के लिए उन्होंने वापसी की थी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल सके. फिलहाल, स्टोक्स सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं और इंग्लैंड लायंस के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
स्टोक्स का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है?
बेन स्टोक्स को 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम ने 32 टेस्ट खेले, जिसमें 19 जीते, 12 हारे, और 1 ड्रॉ रहा. वनडे में उनकी कप्तानी के तीन मैचों में इंग्लैंड ने सभी में जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से तय होगा Rohit Sharma का भविष्य, कप्तानी रहेगी या जाएगी? जानें बड़ा अपडेट