Stuart MacGill Convicted of Cocaine Deal: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन डील कराने के मामले में दोषी पाया गया है. एक समय अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे मैकगिल अब एक बड़े कानूनी संकट में फंस चुके हैं. न्यू साउथ वेल्स कोर्ट की जूरी ने 13 मार्च को 8 दिन की सुनवाई के बाद मैकगिल को दोषी ठहराया.
कोर्ट के मुताबिक, 54 वर्षीय लेग स्पिनर ने अपने साले और एक स्ट्रीट लेवल ड्रग डीलर के बीच कोकीन डील कराई थी. हालांकि, उन्हें बड़ी मात्रा में ड्रग की तस्करी का दोषी नहीं माना गया है.
कैसे फंसे मैकगिल?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2021 में स्टुअर्ट मैकगिल ने अपने न्यूट्रल बे रेस्टोरेंट के नीचे अपने साले मैरिनो सोतिसोपोलोस की एक ड्रग डीलर से मुलाकात कराई थी. इस मीटिंग की सारी व्यवस्था खुद मैकगिल ने की थी. हालांकि, कोर्ट में पेशी के दौरान मैकगिल ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनका इस डील में कोई हाथ नहीं था.
लेकिन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान क्राउन ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैकगिल के ‘परमानेंट कोकीन डीलर’ और उनके साले के बीच 1 किलोग्राम कोकीन के बदले $330,000 की डील हुई थी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फैसला सुनाए जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे. उनकी सजा का ऐलान आने वाले 8 हफ्तों में किया जाएगा.
Stuart MacGill has been acquitted of taking part in a large commercial drug supply in April 2021.
— 9News Australia (@9NewsAUS) March 13, 2025
A Sydney District Court jury today said the former Australian Test cricketer knew he was taking part in a cocaine deal but was oblivious about the large scale of the exchange that… pic.twitter.com/PR0JPE8hrC
He was one of Australia's top Test cricketers but now, Stuart MacGill is a convicted drug supplier facing serious jail time. @LeonieFRyan #7NEWS pic.twitter.com/LYsHnQpo6X
— 7NEWS Sydney (@7NewsSydney) March 13, 2025
मैकगिल का क्रिकेट करियर
25 फरवरी 1971 को पर्थ में जन्मे स्टुअर्ट मैकगिल ने अपना क्रिकेट करियर शेन वार्न की छत्रछाया में बिताया. मैकगिल को उनकी शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. उन्होंने 1998 से 2008 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट खेले और 85 पारियों में 29.02 की औसत से 208 विकेट चटकाए. वहीं, 3 वनडे मैचों में उन्होंने 17.50 की औसत से 6 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस में हुई ‘नए कोच’ की एंट्री, बॉलीवुड में सालों से दिखा रहा है जलवा