‘वो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं…’, मोहम्मद शमी की वकालत में उतरे पूर्व भारतीय कप्तान, सिलेक्शन पर खड़े किए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टीम में न होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनके दमदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है. गांगुली ने सिलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के सेलेक्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से स्क्वाड में जगह नहीं दी है. हालांकि, उनका हालिया रणजी प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आए थे. टीम इंडिया में अब उनका सेलेक्शन न होने को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए सेलेक्शन को लेकर कई बड़ी बात कहीं हैं.
VIDEO | When asked about selection of pacer Mohammed Shami, CAB President and former India captain Sourav Ganguly (@SGanguly99) says, "Shami is fit, bowling overs after overs, so why not."#MohammedShami pic.twitter.com/45LiPFJ9jx
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
शमी क्यों हैं टीम इंडिया से बाहर?
हर किसी की तरह सौरव गांगुली के मन में भी ये सवाल है कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर क्यों रखा जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “शमी शानदार हैं और वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. बंगाल के लिए उन्होंने अकेले दम पर ही मैच जीत लिया. मुझे यकीन है कि सेलेक्टर्स उन्हें जरूर देख रहे होंगे और उनके बीच में बातचीत भी हो रही होगी. मुझे नहीं पता, लेकिन अगर आप मुझसे उनकी फिटनेस के बारे में पूछेंगे तो वो पुराने शमी ही हैं. तो मुझे नहीं लगता कि उनको नहीं खिलाने का कोई कारण भी है. उनकी स्किल कमाल की है.”
क्या हो पाएगी शमी की टीम में वापसी
मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए रणजी खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले 2 मैचों में 15 विकेट चटकाए. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने उनको लेकर बयान दिया था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसके बाद शमी ने भी इसके बाद कहा था, अपडेट देना मेरा काम नहीं है. मेरा काम है एनसीए में जाकर अपनी फिटनेस पर काम करना, तैयारी करना और मैच खेलना. वो उनकी बात है कि उनको अपडेट कौन दे रहा है.
शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 122 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 229 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 27 का रहा है और वो 6 बार 5 विकेट हॉल भी झटक चुके हैं.