IPL 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक टक्कर हुई. जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने एक असंभव लग रही जीत हासिल कर ली. कई दिग्गजों ने जीत के पीछे असली ‘गेमचेंजर’ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग को बताया. रोहित ने डगआउट से ही नई गेंद लेने और स्थपन गेंदबाज़ी को दोनों एंड से लागू करने की राय दी थी. वैसे रोहित की सलाह पर अमल करने का जोखिम हार्दिक पांड्या ने ज़रूर उठाया, लेकिन अब पूरे मामले में एक नया विवाद हो गया है.
ROHIT SHARMA – A TRUE LEADER..!!!! 🙇
– Rohit Sharma's idea to brought back spinner & then Karn Sharma picked those crucial wickets. 🫡pic.twitter.com/j5ujVXzM5Q---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 14, 2025
हरभजन के जयवर्धने पर सवाल
दरअसल मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रह चुके हरभजन सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़ा दावा किया. अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने मास्टरस्ट्रोक चला. उन्होंने कोच महेला जयवर्धने से करन शर्मा को लाने और स्पिनर्स को आज़माने को कहा. लेकिन लगता है कोच को ये बात रास नहीं आई. अगर कोच की सुनी जाती, तो मुंबई ये मैच भी हार जाती. कप्तान भले मैदान पर न हो, लेकिन सोच हमेशा कप्तान जैसी होनी चाहिए, और यही रोहित ने दिखाया’
हरभजन ने दी जयवर्धने को सलाह
यहां बता दें कि हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने की सीज़न में अब तक की दिखी रणनीति से भी नाखुश दिखे. हरभजन ने लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ भी मुंबई को मिली सीज़न की हार के लिए जयवर्धने को ही ज़िम्मेदार बताया. हरभजन ने आगे कहा, ‘दिल्ली के सामने करन शर्मा ने आते ही 33 विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया. अगर लखनऊ के खिलाफ तिलक वर्मा की जगह मिचेल सैंटनर को भेजने वाला फैसला रोहित ने किया होता, तो शायद वो मैच भी मुंबई जीत जाती. कभी-कभी कोच को अपना अहम को साइड पर रखकर टीम के फायदों पर सोचना चाहिए.’
रोहित का फॉर्म चिंता का कारण
रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. वो बल्ले से टीम के लिए ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं, उन्होंने सीज़न में खेली 5 पारियों में अब तक 11.20 की औसत से 18 रनों के टॉप स्कोर के साथ कुल 56 रन ही बनाए हैं. वैसे इस सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता कि उनका अनुभव और रणनीतिक सोच अभी भी मुंबई इंडियंस के लिए बेशकीमती साबित हो रही है. जिसे आज़माने या ठुकराने का फैसला कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट को ही करना है.
ये भी पढ़िए- खेलों के ऑस्कर की रेस में ऋषभ पंत, इस खास कैटेगरी के लिए नामांकन