---Advertisement---

क्रिकेट

हार्दिक-रोहित नहीं कोच का अहंकार बिगाड़ रहा मुंबई इंडियंस का समीकरण, दिग्गज ने लगा दिए गंभीर आरोप

एक तरफ आईपीएल सीज़न-18 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत ने एमआई फैंस के टूटते आत्मविश्वास को नई लाइफलाइन दी है. तो वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने इसी जीत पर बड़ा दावा कर दिया है. हरभजन सिंह को लगता है कि मैच में मुंबई के कोच महेला जयवर्धने की चली होती तो टीम की एक और हार पक्की थी. पढ़ें पूरी खबर ...

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

IPL 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक टक्कर हुई. जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने एक असंभव लग रही जीत हासिल कर ली. कई दिग्गजों ने जीत के पीछे असली ‘गेमचेंजर’ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग को बताया. रोहित ने डगआउट से ही नई गेंद लेने और स्थपन गेंदबाज़ी को दोनों एंड से लागू करने की राय दी थी. वैसे रोहित की सलाह पर अमल करने का जोखिम हार्दिक पांड्या ने ज़रूर उठाया, लेकिन अब पूरे मामले में एक नया विवाद हो गया है.

हरभजन के जयवर्धने पर सवाल

दरअसल मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रह चुके हरभजन सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़ा दावा किया. अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने मास्टरस्ट्रोक चला. उन्होंने कोच महेला जयवर्धने से करन शर्मा को लाने और स्पिनर्स को आज़माने को कहा. लेकिन लगता है कोच को ये बात रास नहीं आई. अगर कोच की सुनी जाती, तो मुंबई ये मैच भी हार जाती. कप्तान भले मैदान पर न हो, लेकिन सोच हमेशा कप्तान जैसी होनी चाहिए, और यही रोहित ने दिखाया’

हरभजन ने दी जयवर्धने को सलाह

यहां बता दें कि हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने की सीज़न में अब तक की दिखी रणनीति से भी नाखुश दिखे. हरभजन ने लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ भी मुंबई को मिली सीज़न की हार के लिए जयवर्धने को ही ज़िम्मेदार बताया. हरभजन ने आगे कहा, ‘दिल्ली के सामने करन शर्मा ने आते ही 33 विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया. अगर लखनऊ के खिलाफ तिलक वर्मा की जगह मिचेल सैंटनर को भेजने वाला फैसला रोहित ने किया होता, तो शायद वो मैच भी मुंबई जीत जाती. कभी-कभी कोच को अपना अहम को साइड पर रखकर टीम के फायदों पर सोचना चाहिए.’

---Advertisement---

रोहित का फॉर्म चिंता का कारण

रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. वो बल्ले से टीम के लिए ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं, उन्होंने सीज़न में खेली 5 पारियों में अब तक 11.20 की औसत से 18 रनों के टॉप स्कोर के साथ कुल 56 रन ही बनाए हैं. वैसे इस सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता कि उनका अनुभव और रणनीतिक सोच अभी भी मुंबई इंडियंस के लिए बेशकीमती साबित हो रही है. जिसे आज़माने या ठुकराने का फैसला कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट को ही करना है.

ये भी पढ़िए- खेलों के ऑस्कर की रेस में ऋषभ पंत, इस खास कैटेगरी के लिए नामांकन

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts