WTC Final: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही, जिसका खामियाजा टीम को हार के चुकाना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल होती नजर आ रही है. मौजूदा प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो साउथ अफ्रीका की टीम इस जीत के साथ ही दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और टीम इंडिया चौथे नंबर पर है.
इस संस्करण में टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली. जिसमें टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वेस्टइंडीज को टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को एक और मैच में हार झेलनी पड़ी. कुल खेले 8 मैचों में से टीम केवल 4 में ही जीत पाई है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…