ICC Awards: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और अब अंपायरिंग कर रहे रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना है. रिचर्ड इलिंगवर्थ को 2024 का ‘अंपायर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है. यह उनके करियर का चौथा मौका है, जब उन्होंने यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीता है. इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर इलिंगवर्थ लंबे समय से अंपायरिंग कर रहे हैं.
रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपने अंपायरिंग करियर में कई महत्वपूर्ण और सटीक फैसले दिए हैं, हालांकि हाल के दिनों में कुछ फैसले विवादों में भी रहे हैं. इलिंगवर्थ के हालिया विवादित फैसले भारत से जुड़े हुए हैं.
Congratulations to Richard Illingworth on being named the 2024 ICC Umpire of the Year 🌟 pic.twitter.com/EPG8ffDaUf
— ICC (@ICC) January 26, 2025
भारत में विवादित फैसला
पहला मामला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच का था, जब ऋषभ पंत को एक विवादित तरीके से आउट दिया गया था. तीसरे अंपायर इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर के निर्णय को पलटते हुए पंत को आउट घोषित कर दिया, जबकि उनके पास फैसले को बदलने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं था. आमतौर पर बिना स्पष्ट प्रमाण के अंपायर निर्णय नहीं बदलते, लेकिन इलिंगवर्थ ने यह कदम उठाया, जिससे उनका निर्णय विवादित हो गया.
ऑस्ट्रेलिया में भी फैसले पर विवाद
Bat on ball or bat on pad? What did Snicko pick up?
— Sportstar (@sportstarweb) November 22, 2024
Did the third umpire have enough evidence to overturn the decision to give KL Rahul out?#AUSvsIND #BGT2025pic.twitter.com/ej2SfSJ55P
दूसरी घटना ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल से जुड़ी है. मिचेल स्टार्क की गेंद पर राहुल के खिलाफ कैच की अपील की गई, जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. बाद में ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्यू में यह साफ नहीं हो सका कि राहुल के बल्ले से गेंद लगी थी या फिर उनका बल्ला उनके पैड से टकराया था. इसके बावजूद, तीसरे अंपायर इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदलते हुए राहुल को आउट करार दिया. इन दोनों फैसलों के कारण इलिंगवर्थ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
इलिंगवर्थ ने पिछले साल के टी-20 विश्व कप के फाइनल और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अंपायरिंग की थी, जहां उनके फैसलों को लेकर कोई विवाद नहीं था. इन महत्वपूर्ण घटनाओं के बावजूद, उनका अंपायरिंग करियर लगातार सराहा जाता रहा है. वह लगातार तीसरी बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ं:- U19 Womens T20 World Cup 2025: जीत का चौका, भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, जानें अगला मैच कब?
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: तीसरे टी20आई में बदल जाएगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव इन 2 खिलाड़ियों को देंगे प्लेइंग 11 में मौका