मोहसिन नक़वी को BCCI से आज मिलेगा करारा जवाब, ICC लेगी Asia Cup 2025 ट्रॉफी विवाद पर बड़ा फैसला
Asia Cup 2025 Trophy controversy: टीम इंडिया को अभी भी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का इंतजार है. मोहसिन नक़वी फाइनल खत्म होने के बाद चुपके से ट्रॉफी लेकर निकल गए थे और तब से ही ट्रॉफी उनके पास ही है. हर दिन के साथ ये विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और अब बीसीसीआई ने इस विवाद को आईसीसी की मीटिंग में उठाने का फैसला किया है.
                                Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशिया कप का खिताब जीता था. फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद टाइटल जीता था लेकिन अभी तक सभी को टूर्नामेंट की ट्रॉफी का इंतजार है. एशियन क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के चीफ मोहसिन नक़वी फाइनल मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी अपने साथ लेकर निकल गए थे. भारतीय टीम दुबई के मैदान पर ही ट्रॉफी मिलने का इंतजार करती रही और ट्रॉफी नहीं होने की बात सामने आने पर बिना ट्रॉफी के लिए सेलिब्रेशन कर वापस लौट आई.
🚨 INDIA PLANS TO SANCTION MOHSIN NAQVI FROM ICC 🚨
– The BCCI has plans to get Mohsin Naqvi censured and possibly removed from ICC board of directors. (PTI). pic.twitter.com/EBDurnsTMs---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 11, 2025
दुबई में होगी आईसीसी के साथ मीटिंग
इस मामले को सुलझाने के लिए दुबई में आईसीसी की तरफ से एक मीटिंग हो रही है. इसमें मोहसिन नक़वी और बीसीसीआई के अधिकारी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश करेंगे. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया की तरफ से साफ कर दिया गया था कि 3 नवंबर तक भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी जाती है को वो इस मुद्दे को आईसीसी काउंसिल की मीटिंग में उठाएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब आईसीसी इस मामले को लेकर क्या फैसला लेगी.
नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी से शुरू हुआ पूरा मामला
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की चारों तरफ से फजीहत हुई है. पहले नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की सबके सामने बेइज्जती हुई. इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले टूर्नामेंट से नाम वापसी लेने को लेकर जमकर ड्रामा किया लेकिन बाद में देरी से मैच खेलने उतरी. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान से 3 मुकाबले खेले और तीनों में जीत हासिल की. इसी के साथ एक भी बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसी के चलते बौखलाहट में मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी ड्रामा किया.