ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद आईसीसी ने वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने मिल रहा है. खासतौर पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बड़ी छलांग लगाई है. चाइनामैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी, जबकि जडेजा पूरे टूर्नामेंट में गेंद से अहम योगदान देते दिखे.
उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. कुलदीप ने तीन पायदान की छलांग लगाकर सीधा नंबर-3 पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, जडेजा ने भी लंबे समय बाद टॉप-10 में एंट्री कर ली है.
कुलदीप तीसरे और जडेजा 10वें नंबर पर पहुंचे
कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच खेले और 31.86 के औसत से 7 विकेट लिए. खासतौर पर फाइनल में उनके 2 विकेट भारत की जीत में अहम रहे. कुलदीप पिछली बार आईसीसी रैंकिंग में तीन स्थान नीचे खिसक गए थे, लेकिन इस बार वो नई रैंकिंग में 650 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 36.60 के औसत से 5 विकेट चटकाए. तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए अब वह 616 रेटिंग पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
सैंटनर ने लगाई लंबी छलांग
वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा 680 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर बरकरार हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर 657 पॉइंट के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. सैंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच खेले और 9 विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
हालांकि, टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रैंकिंग में 2 स्थानों का नुकसान हुआ है. वह अब 596 पॉइंट के साथ 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.

ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का जलवा