ICC Under 19 Women’s T20 World Cup 2025: भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने खिताब बचाने की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है. अब रविवार को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत की नींव स्पिन गेंदबाजों ने रखी. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया. परुनिका सिसोदिया को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
Parunika Sisodia spun a web around England, picking up three crucial wickets to bag the @aramco POTM award 🥇#U19WorldCup pic.twitter.com/GVeVpf3hkm
— ICC (@ICC) January 31, 2025
भारतीय स्पिनर्स का जलवा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान एबिगेल नॉरग्रोव और डाविना पेरिन की बेहतरीन पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पेरिन ने 40 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे. वहीं, नॉरग्रोव ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का लगाया. दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 10 ओवर के बाद 73/2 का स्कोर बना लिया था.
इंग्लैंड को 113/8 के स्कोर पर रोका
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और इंग्लैंड की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया. पारुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला ने मैच का रुख पलट दिया. शुक्ला ने पहले पेरिन और फिर नॉरग्रोव को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की रनगति पर ब्रेक लगा दिया. इसके बाद वैष्णवी शर्मा ने 16वें ओवर में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. अमृथा सुरेनकुमार की अंतिम ओवरों में की गई तेज बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड किसी तरह 113/8 के स्कोर तक पहुंच सकी.
भारत की ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद आक्रामक शुरुआत की. जी कमलिनी और गोंगड़ी त्रिशा ने पहले ही पावरप्ले में 44 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की, जिसे इंग्लैंड की फोएबे ब्रेट ने त्रिशा (35 रन, 29 गेंद) को बोल्ड कर तोड़ा. लेकिन इसके बाद संलिका चालके ने कमलिनी का अच्छा साथ निभाया और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया.
कमलिनी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी रहते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली ही गेंद पर एक और चौका जड़ते हुए 15वें ओवर में भारत को जीत दिला दी.
India make it to their second successive #U19WorldCup final with a sensational win over England 👊#INDvENG 📝: https://t.co/6nETIjgDAE pic.twitter.com/NJr0UyxlW1
— ICC (@ICC) January 31, 2025
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: रेलवे के खिलाफ Virat Kohli पर हावी हुआ दवाब, फिटनेस पर भी खड़े हो रहे सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वी जे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डेविना सारा टी पेरिन, जेमिमा स्पेंस, ट्रुडी जॉनसन, अबी नॉरग्रोव (कप्तान), चार्लोट स्टब्स, केटी जोन्स (विकेटकीपर), प्रिशा थानावाला, टिली कॉर्टीन-कोलमैन, फोबे ब्रेट, चार्लोट लैम्बर्ट, अमु सुरेनकुमार.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: आईपीएल में करोड़ों कमाने वाले Virat Kohli की रणजी से होगी कितनी कमाई, मैच फीस उड़ाएगी होश