IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी आज उड़ाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां! जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE?
India vs Pakistan: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज यानी 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी नजरें 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में यूएई के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. यहां जानिए आप इस महामुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं.
India A vs Pakistan A Live Streaming: कतर के दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज यानी रविवार, 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. जितेश शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 144 रन ठोककर तहलका मचाया था.
अब वैभव पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी होंगी. तो चलिए जानते हैं आप इस हाई वोल्टेज मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
IND A vs PAK A: कब और कहां होगा मुकाबला?
भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का हाई-वोल्टेज मैच 16 नवंबर को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंट पहले यानी 7:30 बजे होगा.
IND A vs PAK A: कहां देख पाएंगे लाइव?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स में होने वाले महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. भारतीय फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले को Sony Ten-1 और Sony Ten-3 चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, फैंस Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारत ए – वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाख.
पाकिस्तान ए – मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास.