राहुल फ्लॉप, सुदर्शन-पंत ने भी किया निराश, टेस्ट सीरीज से पहले ताश के पत्तों की तरह बिखरा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत के नामी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए हैं. केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत और साईं सुदर्शन तक सभी बुरी तरह से फेल हुए हैं. 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है.
IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 5 नवंबर को हो गया है. इस टीम में शामिल कई बड़े नाम टेस्ट साउथ अफ्रीका ए के साथ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए निराशाजनक खबर आ रही है. साउथ अफ्रीका ए गेंदबाजों के सामने पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं. केएल राहुल, साई सुदर्शन से लेकर ऋषभ पंत तक हर कोई रन बनाने में नाकाम रहा.
Our top order collapsed, and Ruturaj was benched. I don't understand how Sai gets so many chances despite failing on Indian pitches.
Gill Quota Ruined No.3 Spot#indiaaseries #BCCI pic.twitter.com/xbSb5x80bc---Advertisement---— Jaay 💛 (@CricketWithJaay) November 6, 2025
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने के लिए उतरे लेकिन दोनों ही लय में नजर नहीं आए. राहुल 40 गेंदों का सामना करने के बाद महज 19 रन ही बना पाए और आउट हो गए. ईश्वरन तो पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे साईं सुदर्शन ने भी निराश किया और 52 गेंदों में महज 17 रन ही बना पाए. इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत भी पहली पारी में फिसड्डी साबित हुए. वो 20 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं पडिक्कल भी मैच में केवल 5 रनों का योगदान ही दे पाए.
टेस्ट सीरीज से पहले घबराए फैंस
भारतीय बल्लेबाजों का ये प्रदर्शन फैंस के लिए चिंता का कारण बन रहा है क्योंकि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है. दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ी उस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा भी हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में बढ़त हासिल करने के लिए टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी. भारतीय बल्लेबाजों के पास दूसरी पारी में रंग जमाने का मौका होगा. फिलहाल, जानकारी के लिए बता दें कि पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच इंडिया ए ने पंत की कप्तानी पारी के दम पर जीता था.